प्रदेश में सरकार आपके द्वार और द्वारीखाल में प्रमुख आपका घार, वीडियो देखें


सिंगोरी न्यूजः जनपद पौड़ी के विकास खंड द्वारीखाल में कुछ दिनों से ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा न्याय पंचायत स्तर पर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। यहां उनका फोकस स्वरोजगार पर अधिक है। कोेशिश है कि ज्यादा से ज्यादा खाली हाथों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। जन संपर्क अभियान के दौरान महेंद्र राणा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में सरकार के आपके द्वार कार्यक्रम चलता है। लेकिन हमने प्रमुख आपका घार कार्यक्रम चलाया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति से वह रूबरू हो रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब द्वारीखाल में न्याय पंचायत स्तर पर कोई ब्लाक प्रमुख इतने जुड़ाव से जनता के बीच जा रहे हैं। ठेठ गढ़वाली में उनकी बेहद मीठी वाणी भी उन्हें और नेताओं से अलग करती है। बहरहाल यह द्वारीखाल के गांवों के लिए बेहतर है कि महेंद्र राणा जैसे सक्रिय और जनता से जुड़कर चलने वाला जनप्रतिनिधि उनके क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे हैं।
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्‍तर्गत बुधवार विकासखण्‍ड द्वारीखाल के अन्‍तर्गत न्‍याय पंचायत दाबड में प्रवासी, स्थानीय क्षेत्रवासियों की समस्‍याओं के निदान एवं क्षेत्र में चल रही विभिन्‍न विकास कार्यों की समीक्षा एवं जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कोरोना महामारी के दौरान लगातार कार्य कर रहे प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्‍यों को शाल भेंट कर स्‍मृति चिन्‍ह से सम्‍माननित किया गया व महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन करने हेतु उपहार भी भेंट किये गये। कार्यक्रम में प्रधान दाबड राजेन्‍द्र सिंह,प्रधान अमोला श्रीमती साधना देवी,प्रधान किंसुर दीप चन्‍द, प्रधान चांदपुर श्रीमती रेखा बिष्‍ट , प्रधान कांडी प्रहलाद सिंह, उप प्रधान कांडी द्वारिका प्रसाद, क्षे०पं०स० श्रीमती राखी राणा, क्षे०पं०स०बिट्टू बिष्‍ट , क्षे०पं०स० प्रमोद बिंजोला,प्रधान संगठन के अध्‍यक्ष अर्जुन सिंह, सत्‍य प्रसाद गुरूजी, पं० श्‍याम प्रसाद बडथ्‍वाल,मनोज नेगी,ग्राम कांडी,कालिका प्रसाद, सुग्रीव सिंह नेगी, विक्रम सिंह बिष्‍ट, अरविन्‍द बिष्‍ट, सहदेव बिष्‍ट, प्रभुदयाल,समस्‍त महिला मंगल दल, विकास खण्‍ड के कर्मचारी गण एवं युवक मंगल दल उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *