दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन में जुटा कठूली गांव, पहाड़ी संस्कृति के बिखरे रंग

कठूलीः दिल्ली का गढ़वाल भवन बीते रविवार को पहाड़ की संस्कृति के रंगों से सरोबार रहा। मौका था कठूली ग्राम सेवी संस्था के मिलन समारोह का। देश की राजधनी के इस शहर में पहाड़ के पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थापों पर लोग यूं थिरके, मानो वर्षों की छटपटाहट को हुए तोड़ते मजबूत पंखों को खुला आसमान मिल गया हो।

दिल्ली जैसी टॉप मैट्रोपलिटिन सिटी में गांव की सोंधी महक बिखेरने वाले इस आयोजन को सफल परिणाम के धरातल उतारने वाले कठूली गांव के वह तमाम लोग निश्चित रूप से साधुवाद के पात्र हैं। जिन्होंने यह बीड़ा उठाया और इसमें सहयोग किया।
आयोजन से जुड़े सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले गिरधारी रावत बताते हैं कि लंबे समय से यह कार्यक्रम संभव नहीं हो पाया था। लेकिन उम्मीद है कि अब गांव के इस कार्यक्रम की निरंतरता सभी के सहयोग से बरकरार रहेगी।

बड़ी तादाद मंे मातृशक्ति की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम की गरिमा को जिस तरह से सुशोभित किया, अधिकांश जगहों पर इस तरह के उदाहरण कम देखने को मिलते हैं। घरों की तमाम व्यस्तताओं के बाद भी गांव के कार्यक्रम में उत्साह के साथ आने का जज्बा निश्चित रूप से वंदनीय रहा।

गांव वालों के इस मिलन में जहां अपने पन से उमड़ती घुमड़ती भावनाओं का बोलबाल रहा, वहीं दिसंबर के आखिरी सप्ताह में चलने वाली दिल्ली की हल्की सरसराहट पर गांव की परंपराएं और खट्टे मीठे अनुभव हावी रहे। तो ढोल दमाउ और मसक की धुनें हर किसी को गदगद और उल्लासित कर रही थी।

सौहार्द की मिठास से महकते इस आयोजन में खेत खलियानों की बात हुई, चौक डंडियाळों की बात हुई। खाळ व धारा पंदेरों की बात हुई। साथ ही गांव बिखरती विरासती परंपराओं व धरोहरों को संजोने और संवारने की बात हुई। जो घोर निराशा में भी नई उम्मीदों की रोशनी दिखाने अहम प्रयोजन है।
विधायक राजकुमार पोरी ने आयोजन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश की राजधानी में भी अपने गांव की धूम है यह हम सब के लिए बड़े सौभाग्य की बात है।


संस्था के सहयोगी मनवर सिंह नेगी, मनवर रावत, मेहरवान सिंह रावत, प्रभुदयाल नेगी, राकेश नेगी, भूपेंद्र रावत, विक्रम रावत, मदन सिंह रावत, वचन सिंह बिष्ट, यशपाल बिष्ट, मदन नेगी, हरदीप सिंह अजय नेगी, धीरेंद्र सिंह, गजेंद्र नेगी, हेमंत, धर्म सिंह, योगेश बिष्ट आदि समेत बड़ी संख्या में कठूली वासियों के एक जगह पर जुटने से उम्मीद जगी है कि आने वाले वर्षों में इस कार्यकम की भव्यता निरंतर बढ़ती ही जाएगी। सफल आयोजन के लिए सभी लोगों को ढेरों बधाइयां।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *