विकासखण्ड क्षेत्रों में 5 अगस्त से 6 दिसम्बर के मध्य दिव्यांग प्रमाण पत्र

टिहरी
जनपद के दूरस्थ स्थानों मंे समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र (मानसिक दिव्यांग को छोड़कर) बनाये जाने हेतु माह अगस्त से दिसम्बर, 2023 तक का आयोजित शिविरों का रोस्टर जारी किया गया।
जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने के साथ ही समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न जनकल्याकारी योजना के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाईयों का भी निराकरण किया जायेगा तथा विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी। शिविर आयोजनों के रोस्टर के अनुसार जनपद के सभी विकासखण्ड क्षेत्रों में 5 अगस्त 2023 से 6 दिसम्बर 2023 के मध्य दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से समाज कल्याण द्वारा दिनांक 5 अगस्त 2023 को जनपद के विकासखण्ड देवप्रयाग के राइका भल्ले गांव में, 10 अगस्त को विकासखण्ड जौनपुर के पंचयती भवन कैम्पटी में, 01 सितम्बर को विकासखण्ड थौलधार के राइका कमान्द में, 14 सितम्बर को राइका नकोट में, 23 सितम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय कीर्तिनगर में, 13 अक्टूबर को विकासखण्ड फकोट के नगर पालिका मुनिकीरेती में, 20 अक्टूबर को विकासखण्ड जाखणीधार के राइका रजाखेत में, 30 अक्टूबर को विकासखण्ड प्रतापनगर के फूल सिंह बिष्ट डिग्री कॉलेज लम्बगांव में, 08 नवम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय भिलंगना में, 30 नवम्बर को विकासखण्ड जाखणीधार के राइका जाखणीधार में तथा 06 दिसम्बर 2023 को विकासखण्ड प्रतापनगर के मुखेम क्षेत्र में प्रातः 11 बजे से शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *