पत्रकारों से रूबरू हुए डीएम

पत्रकारों से रूबरू हुए डीएम जोगदंड
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने जिला पंचायत सभागार में पत्रकार बंधुओं से वार्ता कर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद में 05 बूथों का विस्तार किया गया है। जिसमे 02 क्षतिग्रस्त तथा 03 बूथों में 1250 से अधिक मतदाता होने के चलते उसी परिसर में सहायक मतदेय स्थल बनाये गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 80 वर्ष से ऊपर वाले बुजुर्ग व दिव्यांग जनों हेतु जो मतदान स्थल पहुंचने में असमर्थ हैं, उन्हें घर-घर जाकर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए प्रत्याशी ऑनलाइन के माध्यम से सभा कर सकेंगे। कहा कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रथम प्रशिक्षण में पोलिंग अधिकारियों से दोनों टीकाकरण की जानकारी ली गयी तथा जो अधिकारी दूसरा टीकाकरण से वंचित रह गए थे उन्हें दूसरा टीका भी लगाया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा हेतु 6500 कार्मिकों को तैनात तथा 1000 कार्मिकों को अतिरिक्त रखा गया है। कहा कि समस्त कार्मिकों का दोनों कोविड-19 टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी 40 लाख तक चुनाव में खर्च कर सकते हैं, इससे ज्यादा वह खर्च नही कर पाएंगे। कहा कि हर विधानसभा में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं, जिसमें वीडियो सर्वलान्स टीम, फ्लाइंग स्कॉट, व्यय पर्यवेक्षक तथा चौक पोस्टों में गाड़ियों की चौकिंग हेतु टीम बनाई गई है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *