डीएम पौड़ी ने कोविड गाइड लाइन के अक्षरशः पालन के लिए निर्देश

डीएम पौड़ी ने कोविड गाइड लाइन के अक्षरशः पालन के लिए निर्देश
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जिला पंचायत कार्यालय तथा एमसीएमसी कक्ष का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालयों में राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की फोटो तथा चिन्हों को हटाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करें। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण कर सम्बंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित एमसीएमसी कन्ट्रोल रूम से सम्बधिमत बैनर लगाएं, कन्ट्रोल रूम की जानकारी मिल सकेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने जिला पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि राजनैतिक पार्टी के चिन्हों व फोटो को कार्यालय से हटाएं तथा शिलापट्टों को ढ़कना सुनिश्चित करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। उन्होंने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण कर सम्बंधित नोडल अधिकारी व कर्मचारियों से पेड न्यूज व विज्ञापन की जानकारी ली तथा नोडल एमसीएमसी को निर्देशित किया कि ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी को कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश दिये तथा नियमित रूप से सेनेटाइजर, मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी बनाए रखे। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी की जानकारी हेतु बैनर लगाना व मार्ग पर पथ प्रदर्शक लगाना सुनिश्चित करें।

 

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला निर्वाचन अधिकारी/मजिस्ट्रेट गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने संस्कृति विभाग, प्रेक्षागृह पौड़ी में निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मियों के प्रशिक्षण सत्र की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को प्रेक्षागृह में कार्मिकों के बैठने की समुचित व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, शौचालय व साउंड की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने व निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को कोविड-19 टीके का बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेक्षागृह के निकट ही टीकाकरण केंद्र बनाया जाए, जिससे निर्वाचन ड्यूटी में कार्मिकों को बूस्टर डोज लगाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, साथ ही कहा कि प्रशिक्षण से पूर्व ही साफ सफाई की व्यवस्था को भी दुरुस्त कर लिया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी/मजिस्ट्रेट डॉ. जोगदण्डे ने विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए प्रेक्षागृह, पौड़ी का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रथम सत्र के प्रशिक्षण के लिए 330 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम सत्र के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी व पोलिंग अधिकारी(प्रथम) को बुलाया गया है, जिनकी ट्रेनिंग पीपीटी के माध्यम से होगी। कहा कि प्रथम सत्र के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्वाचन ड्यूटी आदेश उपलब्ध करा दिया गया है। यह प्रशिक्षण आगामी 14 जनवरी से दिया जाएगा तथा प्रशिक्षण में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानी बरती जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन फ्रंटलाइन वर्करों व निर्वाचन में तैनात कार्मिकों को द्वितीय डोज व बूस्टर डोज लगना है, उनके लिए प्रेक्षागृह के निकट ही टीकाकरण केंद्र बनाना सुनिश्चित करेंगे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *