उच्च शिक्षा मंत्री का तीन दिवसीय भ्रमण, 11 मार्च को चमराड़ा में करेंगे फुटबाल महाकुंभ का समापन

सिंगोरी न्यूजः प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास, प्रोटोकॉल (स्वतन्त्र प्रभार) मंत्री डा. धन सिंह रावत 09 मार्च से 11 मार्च 2021 तक जनपद के तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। 09 मार्च 2021,को 11ः00 बजे ढ़िकालगांव में जनसंपर्क करेंगें तत्पश्चात् 12ः30 बजे पर उज्ज्वलपुर, 13ः15 बजे कोल्ठा में जनसंपर्क करेंगे। 14ः30 बजे राजकीय प्रजनन उद्यान, राखाल खिर्सू में सिंचाई टेंकों का शिलान्यास, चारदिवारी, तार- बाड़, मुख्य गेट का लोकार्पण, पुराने भवनों का पुनःरोद्वार लोकार्पण तथा ओधौनिकीकरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद 16ः15 बजे मुसोली-तेलधार-जखोटखाल मोटर मार्ग के कार्य का शिलान्यास तथा 17ः00 बजे सौड़ तल्ला में जनसंपर्क करेंगे। 10 मार्च ,2021 को 10ः00 बजे श्रीकोट गंगनाली के अंतर्गत वार्ड नंबर 01 में प्राकृतिक जल स्रोत-1 एवं 2 में जल संरक्षण कार्य का शिलान्यास तथा श्रीकोट गंगनाली के अंतर्गत वार्ड-01 में शिव मंदिर सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। मा. मंत्री जी 11ः00 बजे आदिति वेडिंग पॉइंट श्रीनगर में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात 12ः30 बजे भक्तियाना वार्ड में शीतला माता मंदिर बूथ कमेठी की बैठक में प्रतिभाग, 15ः00 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेवड़ी के भवन का सौंदर्यकरण एवं मरम्मत कार्य का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद मा. मंत्री जी 15ः30 बजे बग्वाल होटल में वार्ड-3 रेवड़ी बैठक में प्रतिभाग, 16ः15 बजे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीकोट में प्रथम पैरामेडिकल बेच कोर्स के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग तथा 17ः30 बजे वार्ड नंबर 2 बूथ कमेटी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
11 मार्च,2021 को 10ः00 बजे श्रीकोट से प्रस्थान कर 10ः30 बजे न्यालगढ ढामकेश्वर में नयालगाढ-नेल से सिद्धपीठ ढामकेश्वर इंटर कॉलेज तक डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। 11ः00 बजे चमराड़ा में खेल समिति, चमराड़ा द्वारा फुटबाल महाकुंभ 2021 के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मा. मंत्री 12ः30 बजे चमराड़ा से श्रीनगर के लिए प्रस्थान पहुंचेगें तथा 14ः00 बजे श्रीनगर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *