बुनियादी स्तर हेतु राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा दस्तावेज का शिक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण

बुनियादी स्तर हेतु राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा दस्तावेज

बुनियादी स्तर हेतु राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा दस्तावेज का शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने लोकार्पण किया। इस

कार्यक्रम के प्रारंभ मे निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण द्वारा बुनियादी स्तर हेतु राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। मंत्री जी द्वारा दस्तावेज का डिजिटल लोकार्पण कर इस दस्तावेज को जन सामान्य हेतु वेबसाइट पर लॉन्च किया गया। तत्पश्यात माननीय मंत्री जी द्वारा इस दस्तावेज क्रियान्वयन हेतु निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण को सौंपा गया ।
इसके पश्चात महानिदेशक विद्यालय शिक्षा द्वारा बुनियादी स्तर हेतु राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा दस्तावेज के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति. 2020 हमें दिशा देती है की शिक्षा में संस्कार कैसे समाहित किए जाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह दस्तावेज अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

समस्त डाइट प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए की प्रत्येक जनपद में हमारी विरासत पुस्तक डाइट के माध्यम से प्रकाशित की जानी हैए इसके लिए समाज के लोगों से सहयोग लिया जाए। साहित्यकारों को बुलाया जाए एबच्चों से भी संवाद किया जाए ए महिला मंगल दल और अभिभावकों को बुलाकर उनके विचार लिए जाए और तब क्षेत्र विशेष पर आधारित यह दस्तावेज जनपद द्वारा निर्मित किया जाए। माननीय मंत्री जी द्वारा आह्वान किया गया कि हम सभी के लिए यह विचारणीय बिंदु है कि अपने राज्य में हम किस प्रकार शिक्षा को और बेहतर बना सकते हैं ।
किसी क्रम में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा श्री रामकृष्ण उनियाल जी ने भारतीय संस्कृति के मूल्य तत्व धर्मए अर्थ एकामए और मोक्ष पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चे की शिक्षा में इनका बहुत अधिक महत्व है और एससीएफ.एफ एस बच्चों के संपूर्ण विकास में सहायक सिद्ध होगा।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्रीमती सीमा जौनसारी ने एससीएफ.एफएस के लोकार्पण पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस दस्तावेज के निर्माण में 8 महीने की कड़ी मेहनत है और यह दस्तावेज बॉटम टू अप अप्रोच के आधार पर बना है । यह महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ए स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग का एक संयुक्त प्रयास है उनके द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम में श्री बंशीधर तिवारीएमहानिदेशक विद्यालयी शिक्षाए श्रीमती बन्दना गर्ब्याल एनिदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षणए श्रीमती सीमा जौनसारीए निदेशक माध्यमिक शिक्षाए श्री राम कृष्ण उनियाल निदेशक प्रारंभिक शिक्षाए श्री अजय कुमार नौडियाल अपर निदेशक एस सी ई आर टी ए श्री महावीर सिंह बिष्ट अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षाए श्री ललित मोहन चमोला अपर निदेशक महानिदेशालय ए श्री शिव प्रसाद खाली अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षाए सहित शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग से श्री मोहित चौधरी ए साथ ही विभिन्न संस्थाओं से आए प्रधानाचार्य प्रवक्ता अध्यापकए एनजीओ के सदस्य आदि ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *