रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ खुड्डेश्वर मेले का भव्य आगाज

पौड़ीः हर वर्ष आयोजित होने वाले पाबौ के खुड्डश्वर मेले का प्रीतम भत्र्वाण व स्थानीय महिला मंगलदलों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ आगाज हो गया है। क्षेत्र की महिलाओं द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा भी आकर्षण का केंद्र रही। बड़ी तादाद में इस कार्यक्रम में लोगों ने प्रतिभाग किया। मेले का शुभारंभ करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने मेले के आयोजन के लिए हर वर्ष पांच लाख रूपए शासन से देने की बात कही। साथ ही खुड्डेश्वर के खेल मैदान के अग्रेडेशन के लिए एक करोड़ की देने की भी घोषणा की।

तीन दिवसीय खुड्डेश्वर मेले का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया। यहां मंत्री कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने खुड्डेश्वर मैदान के विस्तार के लिए एक करोड़ देने की घोषणा की। युवा कल्याण और जीआईसी पाबौ इसे देखेंगे। मंत्री ने कहा कि सरकार जन जन के विकास के लिए वचनबद्ध है। हर घर नल पर जल समेत स्वरोजगार की तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उनका लाभ उठा कर क्षेत्र के विकास में सहयोग करें। कहा कि क्षेत्र की महिलाओं को घसियारी किट दिए जायंेगे। इसके अलावा कास्तकारों के लिए उनके उपयोग के हल आदि कृषि यंत्र तथा पेशेवर कलाकारों को ढोल दमाउ दिए जायेंगे।

इस मौके पर मंत्री ने महाविद्यालय पाबौ में बालिका हास्टल के लिए बनाने की भी घोषणा की। साथ ही कहा कि खुड्डेश्वर मेले के आयोजन के लिए हर वर्ष पांच लाख रूपए का सहयोग सरकार की ओर से होगा। इस मौके पर लोक गायक प्रीतम भत्र्वाण ने कई जागर प्रस्तुतियों से समां बांधा। क्षेत्र के कालौ, जवाड़ी, पटोटी, कलगड़ी, खतगेड, रल्थम, चोपड़ियूं, धारकोट आदि गांवों के महिला मंगलदलों की प्रस्तुतियों में भी मातृशक्ति ने समां बांधा। मेला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, डा एनएस रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख गंेदालाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र टम्टा, जय प्रकाश रौथाण, सुरेंद्र सिंह गुसांई, भारत सिंह, नरेंद्र सिंह, भैरव सिंह गुसांई, जगमोहन रावत, पंचायत हरेंद्र कोली समेत क्षेत्र के कई गांवों के पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी तादाद में आम जनमानस मौजूद रहा। संचालन हरेंद्र कठैत, मातवर चौहान व कुलभूषण ने किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *