राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल में कल से शुरू हो जाएगी 4जी नेटवर्क सेवा

डाॅ0 धन सिंह रावत महाविद्यालय को देंगे आधुनिक संचार सेवा की सौगात

राठ विकास प्राधिकरण के लाभार्थियों को बकरी वितरण कार्यक्रम मेें भी करेंगे प्रतिभाग

4जी नेटवर्क सेवा से जुडने वाला 100वाॅ महाविद्यालय होगा उफरैंखाल

देहरादून/पौडी उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों में 4जी नेटवर्क संचार व्यवस्था को सुदृढ बनाये जाने का अभियान अन्तिम चरण में है। इसी क्रम में 16 अप्रैल 2021 को उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत जनपद पौडी गढवाल के अन्तर्गत दूरस्थ क्षेत्र उफरैंखाल राजकीय महाविद्यालय में 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी का विधिवत लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी से जुड़ने वाला यह 100वाॅ महाविद्यालय होगा।
मीडिया को जारी एक बयान में उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए गत वर्ष सितम्बर माह में विभाग ने राज्य के समस्त 105 महाविद्यालयों को 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोडने का निर्णय लिया गया था जिसके तहत सभी विभागीय प्रक्रियों को पूर्ण करते हुए अतिथि तक राज्य के 99 महाविद्यालयों में उपरोक्त संचार सेवा को बहाल कर दिया गया है। जबकि 16 अप्रैल 2021 को जनपद पौडी के अन्तर्गत थलीसैंण विकास खण्ड के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल में प्रातः 9.30 बजे 4जी नेटवर्क सेवा का लोकार्पण किया जायेगा।

इसके साथ ही यह राज्य का 100वाॅं राजकीय महाविद्यालय होगा जो कि इस सुविधा से लैस हो जायेगा। डाॅ0 रावत ने कहा कि विभाग ने कोराना के बढते प्रभाव को देखते हुए आफ लाईन एवं आॅन लाईन दोनो मोड में छात्र छात्राओं की पढाई कराने का निर्णय लिया है। ताकि जो छात्र महाविद्यालय में नही आ सकते है उन्हे घर बैठे आॅन लाईन पढाई का विकल्प मिल सके। इसी क्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत ने बताया कि आगामी जुलाई माह तक महाविद्यालय को अपना भवन मिल जायेगा जिसका निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है। उन्होने कहा कि महाविद्यालय को अपना भवन मिलते ही अन्य मूलभूत सुविधाएॅ भी मुहैया करा दी जायेंगी। अपने दो दिवसीय क्षेत्र भम्रण के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. रावत 16 अप्रैल 2021 को 11 बजे राजकीय जूनियर हाई स्कूल पापातोली में फर्नीचर वितरण तथा 01 बजे थलीसैण विकास खण्ड मुख्यालय में राठ विकास प्राधिकरण द्वारा चयनित लाभार्थियों को बकरी वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ ही यहाॅ के पार्टी कार्यकार्ताओं के साथ बैठक भी करंेगे। इसके अतिरिक्त डाॅ. रावत दोपहर 12 बजे पीठसैण में आगामी 23 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाले पेशावार काॅड के महानायक वीर चन्द्र सिंह गढवाली के स्मारक लोकार्पण एवं मूर्ति अनावरण कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी करेंगे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *