उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत का छह दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम

पौड़ी प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, प्रोटोकॉल (स्वतन्त्र प्रभार) मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनपद गढ़वाल के पांच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। मा. मंत्री जी 10 जून 2021 को देहरादून से कार द्वारा 08:00 बजे प्रस्थान कर 11:30 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे, जहां रेलवे द्वारा निर्माणाधीन राणीहाट पूल का निरीक्षण, 12:00 बजे श्रीकोट में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण तथा 12:30 बजे कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात मा. मंत्री जी 01:00 बजे पुलिस सभागार श्रीनगर में जिलाधिकारी पौड़ी, परियोजना प्रबंधन ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना, कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल परियोजना के संबंध में बैठक करेंगे। उसके बाद 16:00 बजे पुलिस सभागार श्रीनगर में अधिशासी अभियंता लोनिवि श्रीनगर के साथ खिर्सू की स्वीकृति सड़कों के संबंध में बैठक तथा 17:00 बजे अदिति वेडिंग पॉइंट में जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
मा. मंत्री डॉ. रावत जी 11 जून 2021 को 08:45 बजे श्रीनगर से प्रस्थान कर 9:30 बजे बुघानी पहुंचकर राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय बुघानी का कोविड-19 के दृष्टिगत निरीक्षण, 1:00 बजे पर्यटन आवास खिर्सू जाने वाली सड़क इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास, 10:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू का कोविड-19 दृष्टिगत निरीक्षण, 11:00 बजे ब्लॉक मुख्यालय खिर्सू विकास खंड खिर्सू के अंतर्गत बिडोलगाड- पाबौ पंपिंग योजना से लाभान्वित होने वाली ग्राम सभाओं गजेली, कपोली, पोखरी, कोंडली, मुसोली, धरीगांव, मींदाणगांव, कठुड, उल्ली एवं शुक्र के प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेंबर, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के साथ बिडोलगाड़-पाबौ पंपिंग योजना के सम्बन्ध तथा कोविड-19 दृष्टिगत बैठक करेंगे। मंत्री जी 13:00 बजे रा0 इ0का0 मोजखाल के भवन के निर्माण के सम्बंध में स्थलीय निरीक्षण, 13:30 बजे नोला- भैंसवाडा, 14:30 बजे टीला में विधायक निधि द्वारा निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण, 16:00 बजे स्योली मल्ली में पेयजल योजना का लोकार्पण तथा 17:30 बजे स्योलीतल्ली गांव हेतु सड़क मार्ग के द्वितीय चरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे। मा. मंत्री जी 12 जून 2021 को 9:30 बजे पैठाणी में उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग, 10:00 बजे पैठाणी में कण्डारस्यूं ग्राम समूह पंपिंग योजना से लाभाविन्त होने वाली ग्राम सभाओं चोपड़ा, गोदा, मथीगांव, नोगांव, नलई, मरगांव, मलुण्ड, कनाकोट, डांग, पाटुली, खंडुली, बुंगा, बर्सिला, सांकर एवं डूंगरी के प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेंबर, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के साथ कण्डारस्यूं ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना के संबंध में तथा कोविड-19 दृष्टिगत के संबंध में बैठक करेंगे। तत्पश्चात मंत्री जी 11:30 बजे बनास में जनसंपर्क, 12:15 बजे दौला, 13:00 बजे सिरतोली में जनसंपर्क, 13:30 बजे पल्लीसैंण में उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा 15:00 बजे कुठ कण्डई, 15:30 बजे बड़ेथ, 16:15 नौडी जनसंपर्क कर 17:00 बजे रा0इ0का0 सौंठ में भवन में भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग, 18:00 बजे त्रिपालीसैंण उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग तथा उप स्वास्थ्य केंद्र त्रिपालीसैंण कोविड-19 दृष्टिगत निरीक्षण करेंगे।
मा. मंत्री जी 13 जून 2021 को 8:00 बजे थलीसैंण से प्रस्थान कर 10 बजे कठुडखाल- दैणा मोटर मार्ग का निरीक्षण, 10:30 बजे बिंदेश्वर मंदिर जाने वाले संपर्क मार्ग का निरीक्षण, 11:30 बजे निर्माणाधीन बिंदेश्वर मंदिर का निरीक्षण करेंगे तथा 15:00 बजे उप स्वास्थ्य केंद्र बूंगीधार का कोविड-19 दृष्टिगत निरीक्षण, 16:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक व 17:00 बजे ब्लॉक सभागार थलीसैंण में अधिशासी अभियंता आरइएस पौड़ी, अधिशासी अभियंता लोनिवि बैंजरों तथा अधिशासी अभियंता सिचाई बैंजरों के साथ चोपड़ाकोट- चौथान के निर्माणाधीन एवं स्वीकृत कार्यों के संबंध में बैठक करेंगे।
मा. मंत्री जी 14 जून 2021 को 8:30 बजे थलीसैंण से प्रस्थान कर 9:30 बजे नौठा जनसंपर्क करेंगे। तत्पश्चात मंत्री जी 10:00 बजे सैंजी में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण, 10:30 बजे चपलोड़ी में जनसंपर्क तथा 11:00 बजे चिपलगाड में जनसंपर्क करेंगे। उसके बाद मंत्री जी 11:30 बजे ब्लॉक मुख्यालय पाबौ में विकासखंड पाबौ के अंतर्गत बिडोलगाड-पाबौ पंपिंग योजना से लाभाविंत होने वाले ग्राम सभाओं मरोड़ा, बिडोली निसणी, पसीणा, छानी, सरणा, पालिगांव, भटीगांव,चोपडीयू, कोटली, पाबौ, सिमखेत, ढिक्वाली, कोटा, पोखरी गांव, चोपड़ा, ताल, कुई, सलणा, बनेख, ढूमका, चपलोड़ी, बरसुडी एवं मिलई के प्रधान, उपप्रधान, वार्ड मेंबर, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के साथ बीड़ोलगाड-पाबौ पंपिंग योजना के संबंध में तथा कोविड-19 दृष्टिगत बैठक करेंगे। तत्पश्चात मंत्री जी 12:45 बजे पाबौ से प्रस्थान कर 13:30 बजे सर्किट हाउस पौड़ी पहुंचेंगे, जहां मंत्री जी 14:15 बजे विकास भवन पौड़ी में जिलाधिकारी गढ़वाल, मुख्य विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी( माध्यमिक/ बेसिक), जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी पाबौ, थलीसैंण, खिर्सू, पौड़ी के साथ पुस्तकालय एवं साक्षरता के संबंध में बैठक करेंगे तथा 15:00 बजे विकास भवन में आपदा प्रबंधन की बैठक लेंगे। मा. मंत्री जी 16:15 बजे पौड़ी से प्रस्थान कर 17:30 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे जहां पुलिस सभागार श्रीनगर में अधिशासी अभियंता एनएच श्रीनगर एवं कार्यदाई संस्थाओं के साथ बैठक करेंगे। तत्पश्चात 18:00 बजे श्रीनगर से रुद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।
मा. मंत्री जी 15 जून 2021 को 12:15 बजे पुलिस सभागार श्रीनगर में जिलाधिकारी पौड़ी, जिला पर्यटन अधिकारी पौड़ी, कार्यदाई संस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम, कमलेश्वर मंदिर श्रीनगर के महंत, धारी देवी एवं देवलगढ़ के पुजारियों के साथ पर्यटन सर्किल कमलेश्वर, धारी देवी, देवलगढ़ खिर्सू, क्यूंकालेश्वर पौड़ी के संबंध में बैठक करेंगे। मा. मंत्री जी 13:30 बजे श्रीनगर से टिहरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *