क्षेत्र के विकास से हर्षित ग्रामीणों ने जताया मंत्री का आभार

सिंगोरी न्यूज़ पौड़ी/थलीसैण

प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल ,आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विकासखंड थलीसैण के अंतर्गत बिंदेश्वर मंदिर जाने वाले संपर्क मार्ग का शिलान्यास तथा तोल्यू पेयजल योजना का लोकार्पण किया । क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्यों हेतु तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें।

मंत्री डॉ. रावत ने थलीसैंण के ब्लॉक सभागार में सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं के साथ बैठक की । इस दौरान उन्होंने
चोपड़ाकोट– चौथान के निर्माणाधीन एवं स्वीकृत कार्यों के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली । इस अवसर पर थलीसैंण क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में कई कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण सहित अन्य कार्यों हेतु मा. मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंत्री डॉ रावत ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण के निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक चुके टीकाकरण की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने आम जनमानस से सेनेटाइजर, मास्क व सार्वजनिक स्थानों में सामाजिक दूरी का अनुपानल करने की अपील की।

इस अवसर पर राज्य सहकारिता संघ अध्यक्ष मातबर सिह रावत, थलीसैंण ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह, मंडल महामंत्री आनंद सिंह नेगी, नवीन जोशी, मनवर सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *