कांग्रेस के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल समेत दो दर्जन कांग्रेसियों पर केस


सिंगोरी न्यूजः श्रीनगर विधान सभा के अंतर्गत आने वाले मूसागली मोटर पुल का शुभारंभ गत दिनों पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने नारियल फोड़कर किया। यही बात प्रशासन को नागवार गुजर गई। और बगैर किसी सूचना के यह नारियल फोड़ने पर पूर्व विधायक व 18 कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह मुकदमा महामारी व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत हुआ है।
बता दें कि बीते सोमवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने मूसागली में बने पुल का शुभारंभ किया था। इसमें कार्य कांग्रेसी कार्यकर्ताआंे के साथ ब्लाक प्रमुख पाबौ डा. रजनी रावत आदि भी मौजूद रहे। इस मामले में गणेश गोदियाल, ब्लाक प्रमुख पाबौ डा. रजनी रावत सहित 18 नामजद को नामजद किया गया है। इसके अलावा 100 अज्ञात के खिलाफ बिना अनुमति के कार्यक्रम करने और कोरोना-19 के नियमों का उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि यह कानून का उलंघ्घन हुआ है। कार्यक्रम की वीडियो रिकार्डिंग देखी जा रही है। चैकी प्रभारी अनित कुमार को इसकी जांच सौंपी गई है। रिकार्डिंग देखने के बाद अन्य लोगों को भी नामजद किया जा सकता है। इस मामले में अब राजनीति गरम हो गई है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेसियों ने कानून का उल्लंघन किया है वहीं कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि भाजपा सस्ती लोकप्रियता के लिए यह सब कर रही है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *