श्रीनगर गंगा दर्शन मोड़ः देशभक्ति की खुश्बू से महकेंगी फिजाएं

जनपद गढ़वाल स्थित गंगा दर्शन मोड़ से होकर आज तक तमाम साहिब ए मनसब से लेकर नौकरशाह और ना जाने कितने लोग गुजरे होंगे। लेकिन उस स्थान की अलौकिक तासीर का किसी को ख्याल नहीं आया। और आता भी कैसे, समय के साथ राजनैतिक और प्रशानिक इच्छा शक्ति की दिशाएं और दशाएं बदल जो गई हैं। लेकिन मौजूदा वक्त में फैलते स्वार्थ के अंधड़ों के बीच कुछ लोग तो हैं जो सार्वजनिक हित और उनके विकास की पैमाइश खुली आंखों से करते हैं। और इसी का नतीजा है कि आजादी के सात दशक बाद गंगा दर्शन मोड़ पर 100 फीट उंचा तिरंगा बड़ी शान से लहराएगा। वो याद दिलाएगा कि इस मिट्टी में जन्मे लोग वतन पर बगैर किसी संकोच के ही सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं। जिसका पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ प्रदेश कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत को जाता है। सच में इस आइडिया के लिए भी वह साधुवाद के पात्र हैं।

पौड़ी श्रीनगर मोटर मार्ग पर जिस स्थान को गंगादर्शन मोड़ कहा जाता है वहां पर पहुचंने पर उसके नाम की सार्थकता स्वतः ही साबित हो जाती है। यानी नाम में किसी तरह के किंतु परंतु का तो सवाल ही नहीं होता। कुछ समय पूर्व इस स्थल को विकसित करने के साथ ही पर्यटन विकास के प्रयास हुए। लेकिन श्रीनगर क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत के प्रयासों से इस स्थल पर देशभक्ति का कभी ना उतरने वाला रंग चढ़ जाएगा। जल्द ही गंगा दर्शन मोड़ पर 100 फीट उंचा तिरंगा बड़ी शान से लहरायेगा जो ब्रितानी हुकुमत से लोहा लेने से लेकर देश सीमाओं की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले के जज्बे व साहस की खुशबू से हवाओं को महकाता रहेगा।

आज यानी 26 जुलाई को डा धन सिंह रावत गंगा दर्शन मोड़ पर गगनचुम्बी राष्ट्रध्वज व सौंदर्यीकरण का शिलान्यास व भूमिपूजन के बाद जल्द यहां के नजारे पहले से और अधिक अदभुत जाएंगे। इसके लिए तिरंगे की शान पर कुर्बान होने वाले अमर शहीदों को कोटिशः नमन के साथ के साथ ही कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत की सकारात्मक और जमीनी सोच के लिए साधुवाद।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *