घुसगलीखाल मकरैंण मेले में बिखरे परंपरा व संस्कृति के विविध रंग

सिंगोरी न्यूजः गुमाई, धनाऊ तल्ला, धनाऊ मल्ला, बणगाव तल्ला, बणगाव मल्ला, खपरोली, नगोली, मंजेडा, क्वाली, थापली, गिदरासू, चुरेणगांव, असगढ़, कठूड, पोखरी, बड़कोट, .डांग, बण्यांगांव,। घीडी, .मंजेली, अठूलतल्ला, अठूलमल्ला, .धारकोटध्बडूड़, गेण्ड, खोन, डडोगी, पल्ला। ये सब उन गांवों के लोग हैं जिनके सहयोग से घुसगलीखाल में आयोजित मकरैंण मेले को भव्यता मिलती रही है। बताया जाता है कि वर्ष 196 से मां दुर्गा मंदिर मकरैंण मेला घुसगली खाल समिति की ओर से यह धार्मिक आयोजन हर वर्ष किया जाता रहा है।
अबके मंकरैण मेला घुसगली मे 27गाँवों से ध्वजा निसाण आए। पहाड़ की पारंपरिक संस्कृति के रंग बिखरे। समापन दिवस पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होनें प्रयासों को सराहा। घुसगली खाल मे खेल मैदान के लिए धनराशि दी, खपरौली, नगोली से घुसगली धार तक मोटर सड़क संपर्क मार्ग, घुसगुली खाल में शौचालय ग्राम


सभा क्वाली में पंचायत चैक, बणगाव मल्ला के खपरौली गांव में मुख्य सड़क से गांव तक जन संपर्क मार्ग, बणगाव तल्ला के ल्वाली कालेश्वर मोटर मार्ग किलोमीटर27 से मां बाला सुंदरी माता मंदिर तक हल्का बान संपर्क मार्ग साथी कोट ब्लॉक के सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां भुनेश्वरी मंदिर के सौंदर्य करण हेतु ₹पांच लाख रुपये की ,देने की महत्वपूर्ण घोषणा क।
ग्राम सभा धनाऊ तल्ला कीर्तन मंडली अध्यक्ष पार्वती देवी जी .धनाऊ मल्ला से कांति देवी गुमाई से सावित्री देवी .बणगाव तल्ला से रेनू देवी .बणगाव मल्ला से प्रभादेवी ग्रामसभा क्वाली से ममता देवी मंजेडा से लक्ष्मी देवी ग्राम खपरौली से शौर्यशिखा देवी ग्राम उज्याडी से सीमा देवी ग्रामसभा गह़ड से लता देवी ग्राम तमलाग से गणेशी देवी ग्राम बुडली से ममता देवी ग्राम नगोली से पार्वती देवी घुसगुली खाल से कमला देवी।
कोट से कीर्तन मंडली अध्यक्ष ग्रामसभा धीडी से किरन डोभाल ग्रामसभा अठूल तल्ला से प्रीतिपाली देवी ग्राम सभा गेंड से संगीता देवी ग्राम मझोली से सुखदेई देवी ग्राम से खोन से सुरेखा देवी ग्राम डडोगी से लक्ष्मी देवी। विकासखंड कल्जीखाल से कीर्तन मंडली अध्यक्ष ग्राम असगढ़ से कौशल्या देवी ग्राम चुरेणगांव से संजू देवी ग्राम कठूड़ से उमा देवी ग्राम बड़कोट से आशा देवी, समेत 25 महिला मंगल दलों को कीर्तन मंडली का सामान वितरित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप मे पौड़ी पूर्व प्रमुख श्रीमती संन्तोषी रावत व विकासखंड कोट के ब्लाक प्रमुख श्रीमती पूर्णिमा नेगी रहीं।


क्षेत्रपंचायत सदस्य धनाऊ से श्रीमती अनीता रावत जी एवं पौडी नगरपालिका के सभासद श्रीमती हेमलता गुसाईं व सभासद श्रीमती अनीता रावत जी की गरिमामय उपस्थिति रही!
ढोल सागर की प्रस्तुतियों में गणेश दास, प्रकाश चंद्र, शोभा दास, रोशनदास, बालक दास, मिल्ली दास सोहन मकान दास प्रकाश दास, गिरीश दास, सुरेश दास, चमनलाल, दिगम्बर दास, नागपाल दास, फतुर दास, भगत चंद ,एवं ’प्रेमदास प्रमुख रहे। रस्साकस्सी समेत खेल की तमाम इवेेंट व कीर्तन भजन प्रस्तुतियां भी आकर्षण रही। मकरैंण मेला समिति के संयोजक अनुसूया प्रसाद सुंद्रियाल, अध्यक्ष नेत्र सिंह बिष्ट सचिव कमल रावत, कोषाध्यक्ष सुदामा सिंह रावत जी उपाध्यक्ष हुकम सिंह बिष्ट जी खेल समिति के अध्यक्ष संजय पटवाल जी उपाध्यक्ष विलेश्वर पटवाल जी अजित बिष्ट जी संन्तोष नयल जी संस्कृति प्रभारी कैलाश सुंन्दिरियाल आदि समेत तमाम लोगों का सहयोग रहा।
मकरैंण मेला घुसगली खाल मन्दिर सचिव कमल रावत के सहयोग से यह इनपुट दिए जा रहे हैं। बहरहाल इतने बड़े कार्यक्रम को शब्दों में बांधना आसान नहीं है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *