जीआईसी कठूली में बाल कलाकारों ने बांधा समां, कंडोलिया में मंत्री ने फहराया ध्वज

सिंगोरी न्यूजः 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के अवसर कंडोलिया मैदान पौड़ी में आयोजित गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम का जिला प्रभारी मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर, प्रात 10रू30 बजे ध्वजारोहण कर, उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

जीआईसी कठूली में प्रस्तुति देते स्कूली बच्चे, कंडोलिया में पुस्कार वितरित करते कृषि मंत्री सुबोध उनियाल


आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण कर, मार्चपास की सलामी ली। जबकि जनपद के विभिन्न विभाग की झांकी का अवलोकन किया। वहीं उत्कृष्ट अधिकारी, कर्मचारियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। वहीं राजकीय इंटर कालेज कठूली में स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे से मन मोहा।

जीआईसी कठूली में प्रस्तुति देते स्कूली बच्चे,


मंत्री ने मत्स्य विभाग द्वारा मोबाईल फिश आउटलेट का रिवन काटकर उदघाटन किया। वहीं कठूली में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

प्राथमिक विद्यालय डंुगरी स्कूली बच्चों को वस्त्र वितरित


कंडोलिया में आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त गढ़वाल मंडल श्री रवि नाथ रमन, आईजी अजय रोतेला, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिंह गाववासी, पालिका अध्यक्ष पौडी यशपाल बेनाम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, उपजिलाधिकारी अंशुल सिह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, साहसिक खेल अधिकारी के एस नेगी, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, एलडीएम नन्द किशोर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व आम जनमानस उपस्थित थे। मीडिया क्षेत्र.से जुड़े गणेश नेगी ने अपने गांव के प्राथमिक विद्यालय डंुगरी में स्कूली बच्चों को वस्त्र वितरित किए।


About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *