गिदरासू के साथ पूरे कल्जीखाल क्षेत्र में गूंजा ‘जय श्री राम’

पौड़ीः विकास खंड के कल्जीखाल के गिदरासू गांव में रामयज्ञ का समापन हो गया है। यहां इस यह यज्ञ में नई पीढ़ी से लेकर उम्रदराज लोगों ने बड़ी सिद्दत के साथ शिरकत की। अदाकारों ने किरदार अदा किए और रामयज्ञ के सहयोगियों ने अपने किरदार। चैदह वर्ष वनवास के बाद राम अयोध्या लौटे तो गिदरासू के रामलीला मैदान में बड़े उल्लास के साथ उनका राजतिलक किया गया। श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गंूज उठा।
कोराना की तमाम बंदिशों के बाद पूरे क्षेत्र में एक तरह की निराशा का माहौल था। तब गिदरासू में गाइड लाइन के अनुपालन के साथ ही रामलीला का मंचन किया गया। बाकायदा नई कार्यकारिणी का गठन भी हुआ। इसमें संजय पटवाल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गईं। कुछ नए लोग इस कमेटी में शामिल हुए और कुछ अनुभवी लोगों का सानिध्य रहा। नई पीढ़ी के कलाकारों ने अपने शानदार अभियन से रामयज्ञ में मानो प्राण फूंक दिए।
राम की भूमिका में अमन नेगी, लक्ष्मण की भूमिका में आयुष नेगी, सीता दिव्यांशु पटवाल, खास बात यह रही कि भरत की भूमिका कु० करीना नेगी शतुघ्न की भूमिका में कु० मिताली विष्ट ने निभाई। जबकि अक्सर ऐसा कम ही होता है। लेकिन गिदरासू के इस रामयज्ञ में लड़का लड़की एक समान की जो उक्ति है वह भी चरितार्थ हुई। जनक राजेन्द्र नेगी दशरथ संजय पटवाल, परसुराम भूपेन्द्र, कौशल्या निखिनेश नेगी,सुमित्रा रितिक पटवाल कैकई चांदनी, हनुमान स्वतंत्र रावण चन्द्रमोहन नेगी, कुम्भकरण बिक्रम सिह मेघनाथ धीरज, अक्षय कुमार विकास विष्ट, विभीषण दिनेश और ताडिका की भूमिका में ताड़िका शेखर चन्द्र रहे। मंचन के आखिरी दिन प्रभुराम का चैदह वर्ष का वनवास खत्म हुआ। गिदारासे समेत आसपास के गांवों ग्रामीणों ने भी उनके स्वागत में पांवड़े बिछा दिए। राम की शोभायात्रा में लोगों ने जगह जगह पर पुष्पवर्षा की।
संसाधनों से कहीं अधिक आस्था के दम पर हुए इस आयोजन के अध्यक्ष संजय पटवाल, उपाध्यक्ष आशीष नेगी एवं स्वतंत्र नेगी सचिव वीरेन्द्र सिंह, डारेक्टर भारतभूषण नेगी कमेटी में संरक्षक नरोतम सिंह नेगी उद्घोषक जगमोहन सिहं नेगी, मेकअप व साजसजा भूपेन्द्र, आडिटर मदनसिंह नेगी, नरेन्द्र पटवाल, युवक मंगलदल अध्यक्ष का नाम सुमन रावत, देवेन्द्र पटवाल, भाष्कर बहुगुणा, विकास बिष्ट, राजेन्द्र सिंह नेगी, कुलदीप, राजेन्द्र लाल, हिमांशु नेगी, धर्मेन्द्र नेगी , दिनेश लाल मार्त शक्ति का विशेष सहयोग रहा। ग्राम प्रधान श्रीमती शिवानी रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिमा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्षा पूजा देवी युवक मंगलदल अध्यक्ष, कमेटी के सभी सदस्यों व ग्रामवासियों का आभार किया गया सभी पात्रो को पुरूस्कार वितरण व प्रशस्ति पत्र कमेटी के द्वारा दिये गए। उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार जताया। कमेटी के अध्यक्ष संजय पटवाल ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। कहा कि अगले साल रामयज्ञ को और भव्य बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *