GOOD NEWS: ‘बूंखाल’ में लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति

देहरादून, बूंखाल क्षेत्र में मेले के दरमियान लगने वाले जाम में कौन नहीं फंसा होगा। जाम ऐसा कि कई किमी दूर गाड़ी किनारे लगाकर पैदल भी चलें तो उसके बावजूद भी फंसना ही फंसना है। लेकिन क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत के प्रयासों से अब इस समस्या से निजात मिलने वाली है। यहां तीन हजार वाहनों की पार्किंग बनेगी। इसके लिए कैबिनेट मंत्री और क्षेत्र के विधायक डा धन सिंह रावत ने अधिकारियां को निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसके अलावा श्रीनगर नगर निगम के अंतर्गत रामलीला मैदान का पुनर्निर्माण एवं सौन्दरीकरण किया जायेगा, नगर क्षेत्र में चार चौराहों का सौन्दरीकरण कर महापुरूषों की मूर्मियां स्थापित की जायेंगी। गोला बाजार को भी और आकर्षक बनाने की योजना है।इसके लिये जिला व नगर निगम प्रशासन के साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दे दिये गये हैं।

सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभाकक्ष में अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने नगर निगम क्षेत्र श्रीनगर व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रस्तावित विभिन्न निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। नगर क्षेत्र में चार मुख्य चौराहों का सुदृढ़ीकरण कर शंकराचार्य, गुरू गोरखनाथ, महाराजा अजयपाल एवं स्वामी विवेकानंद आदि महापुरूषों की मूर्ति स्थापना इनके नाम से चौक बनाये जायेंगे।
देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत मेमोरियल स्टेडियम को जोड़ने वाली सड़क पर नदी किनारे से सुरक्षा दिवार का निर्माण किया जायेगा साथ ही नये बस अड्डे के पास कूडे का निस्तारण कर वहां पर पार्क की स्थापना की जायेगी।

डॉ. रावत ने बताया कि जिला प्रशासन को श्रीनगर बाजार में स्थित उत्तराखंड परिवहन के बस अड्डा एवं पार्किंग हेतु स्वीकृत धनराशि की अंतिम किस्त एक सप्ताह के भीतर कार्यदायी संस्था को जारी करने के निर्देश आवास विभाग के अधिकारियों को दे दिये हैं ताकि संबंधित निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में नगर निगम कार्यालय भवन हेतु निगम प्रशासन को शीघ्र डीपीआर तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। बैठक में थलीसैण नगर पंचायत के अंतर्गत पेयजल योजना की डीपीआर तैयार करने, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, कूडा निस्तारण यूनिट, ओपन जिम आदि के निर्माण के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं।
बैठक में जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान, अपर सचिव परिवहन नरेन्द्र जोशी, अपर सचिव आवास विकास अतर सिंह, अपर आयुक्त आवास विकास परिषद पी.सी. दुम्का, अपर निदेशक शहरी विकास एल.एन. मिश्रा, एडीएम पौड़ी इला गिरी, महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम दीपक जैन, अधीशासी अभियंता परिवहन पी.के. दीक्षित, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी पौडी विशाल चौहान, रणवीर सिंह, संदीप रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *