कोरोना से निपटते ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए तेज होगी जंग

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के पदाधिकरियों ने देश मे व्याप्त कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए थोड़े समय के पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए भौतिक उपस्थिति वाले कार्यक्रमो को स्थगित करते हुए कहा है कि स्थिति सामान्य होते ही पुनः पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार को मजबूती से चेताया जाएगा।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा कि 25 अप्रैल 2021 को हल्द्वानी में मोर्चे की पुरानी पेंशन बहाली के लिए आक्रोश रैली प्रस्तावित थी। जिसमें कुमाउं मण्डल ने अवगत कराया है कि संक्रमण को देखते हुए रैली को स्थगित करने का निर्णय लिया है। प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि सरकार को अब इस मामले की गंभीरता को समझना होगा कि सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी ही नागरिकों की आखिरी आस हैं उनकी ढाल हैं आज वही टीकाकरण से लेकर रोकथाम की जिम्मेदारी सम्भाले हुए है अतः पुरानी पेंशन का प्रोत्साहन देते हुए। अब कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने का वक्त है।

प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि अभी समय व स्थितियां दोनो गंभीर हैं सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी अपनी जान दाँव पर लगाकर पुनः अपने कर्तव्य निभाने चल पड़े हैं। सरकार को कम से कम हमारे भविष्य को सुरक्षित करने पर विचार करना चाहिए। पुरानी पेंशन को बहाल करना ही कोरोना से लड़ रहे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा सकता है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी सी पसबोला व कुमाउं मण्डल अध्यक्ष कपिल पांडे ने कहा कि कुमाउं आक्रोश रैली जो कि 25 अप्रैल को प्रस्तावित थी उसे लेकर व 17 अप्रैल को हल्द्वानी में आयोजित बैठक हुई। हालांकि समस्त तैयारियों के पूर्ण होने के बावजूद कोरोना कि गम्भीरता को देखते हुए पदाधिकारियों ने इस तिथि को स्थगित करने का निणर्य लिया है। सरकार यदि पुरानी पेंशन बहाली हेतु नही जागती है तो कर्मचारी अपने निर्णय लेने पर मजबूर होंगे

बैठक में जनपद हरिद्वार से रक्षा रतूड़ी, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष योगिता पन्त, कुमाउं मण्डल अध्यक्ष कपिल पांडे, नरेश भट्ट,छत्रपति पांडेय,पंकज बधानी, डॉ0योगेश रुवाली इत्यादि सम्मिलित रहे

प्रान्तीय कार्यकारणी ने आंदोलन को मजबूती देते हुए प्रत्येक जिले से संरक्षक नियुक्त करते हुए प्रत्येक जिले कार्यकारिणी को मजबूती दी है। डॉ अजय चमोला जी को प्रदेश विधि सलाहकार नियुक्त किया है।

जिला टिहरी से डॉ डी एस कैंतुरा, जिला देहरादून से डॉ एच एम त्रिपाठी, जिला उत्तरकाशी से डॉ विनोद रावत, पिथौरागढ़ से डॉ नीरज कोहली, उधम सिंह नगर से डॉ अजय श्रीवास्तव, पौड़ी से डॉ राकेश सेमवाल, चम्पावत से डॉ मो0 शाहिद, नैनीताल से डॉ प्रदीप मेहरा, अल्मोड़ा से डॉ अजीत तिवारी, बागेश्वर से डॉ कर्मेन्द्र सक्सेना, हरिद्वार से डॉ राकेश अग्रवाल, रुद्रप्रयाग से डॉ विकास दुबे, चमोली से डॉ मनीष खंडूरी इत्यादि पदाधिकारियौ को जिला संरक्षक के नवीन दायित्व सौंपे गए।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *