हड़कंपः हरिद्वार में मिला कोरोना वायरस का पहला मरीज

सिंगोरी न्यूजः सूबे के हरिद्वार में बताया जा रहा है कि यहां कोराना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला है। अगर जांच पाॅजिटिव हुई तो यह प्रदेश कोरोना वायरस का पहला मरीज होगा। बताया जा रहा है कि संदिग्ध मरीज आइआईटी रुड़की को छात्र हैं। उसमें कोराना वायरस के संदिग्ध लक्षण मिले हैं। इससे पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सीएमओ डॉ. सरोज नैथाणी के निर्देश पर छात्र को मेला अस्पताल स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। यह छात्र हाल ही में जापान की यात्रा कर अपने संस्थान लौटा था।
सीएमओ ने बताया कि बीती शनिवार रात को छात्र ने मेडिकल अफसर को खांसी और गले में दर्द की बात कही। जिसकी सूचना मेडिकल अफसर विश्व स्वास्थ्य संगठन से संदिग्ध मरीज को लेकर चर्चा की। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने संदिग्ध मरीज को आइसोलेट करने की सलाह दी है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *