उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ग्रहदशा इन दिनों ठीक नहीं चल रही। एक तो शरीर की अरोग्यता ताकत साथ नहीं दे रही, वहीं पुराने सदाबहार गीतों की तरह पुराने मामलों का साया भी पीछा नहीं छोड़ रहा।
हाल में जॉलीग्रांट अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सीबीआई टीम ने नोटिस थमा दिया है। नोटिस में क्या है फिलहाल पता नहीं, लेकिन जाहिर सी बात है कि सीबीआई किसी शादी जलसे का न्यौता लेकर तो हरदा के पास गई नहीं होगी।
वह पुराने किन्हीं मामलों का साया ही होगा।
सीबीआई के इस एक्शन से क्षुब्ध हरदा ने सोशल मीडिया पर लिखा है ‘आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई, #CBI के दोस्त आये और उन्होंने मुझे एक #नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ। मैंने कहा जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने आ रहे हैं तो सीबीआई को लगा होगा फिर कहीं कि मुझसे, देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है, इसलिये हॉस्पिटल में ही उन्होंने मुझे नोटिस सर्वे किया है, वाह CBI !!
वो कहते हैं ना, कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाए।