पौड़ीः स्वरोजगार की योजनाओं को लेकर मंत्री डा धन सिंह ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सिंगोरी न्यूजः सूबे के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत ने विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर के अंर्तगत संचालित हो रही स्वरोजगार समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। साथ ही खिर्सू ब्लाक के ग्राम पंचायत चमराड़ा को मौन पालन लैब बनाने के लिए चयनित किया गया। क्षेत्र में मौन पालन की दिशा मंे बेहतर कार्य कैसे हों इसके लिए मंत्री ने अधिकारियों को कलस्टर के तहत काम करने के निर्देश दिए।


विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एप्पल मिशन एक बड़ा कार्यक्रम है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी बेहतर और सबल हो सकती है। इसके लिए गुणवत्ता युक्त पौधों की व्यवस्था हो। कहा कि स्वरोजगार की योजनाओं के परिणाम धरातल पर हर हाल में दिखें।
बैठक में मंत्री ने कहा कि कीवी की बागवानी हेतु आइएमए विलेज कार्यक्रम को धरातल पर उतारने के लिए गंभीरता से काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांवों को स्वरोजगार के लिए बेहतर और सुगम बनाने पर फोकस करें। मुख्यमंत्री पलायन नियंत्रण योजना में भी मिशन एपल, कीवी, मौन पालन, पॉलीहाउस से किसानों को जोड़ते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है। मुर्गी पालन के तहत सभी संबंधित चयनित लाभार्थियों को शीघ्र दो-दो सौ चूजे उपलब्ध कराने के भी मंत्री ने निर्देश दिये हैं। यहां मंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के वृहत प्रयास किए जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर डीसीबी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डी.एस. राणा, जिला मस्त्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा आदि शामिल रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *