‘युवा दिवस’ पर निबंध लिखने को उमड़े उच्च शिक्षा के हजारों युवा

सिंगोरी न्यूजः युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी राष्टीय युवा दिवस पर प्रदेश भर के विश्वविदयालयों व महाविद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें हजारों की तादाद छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल पर हुआ और अपेक्षाओं से कहीं अधिक सफलता पर सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत गदगद हो गए।
युवा दिवस पर उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत के निर्देश पर राज्यभर के विश्वविद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालयों में युवाओं के बौद्धिक और वैचारिक विकास के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 4479 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विभागीय मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों एवं प्रतिभागियों की सराहना की।

युवा दिवस पर निबंध प्रतियोगिता में शिरकत करते युवा


प्रतियोगिता का विषय ‘स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की प्रासंगिकता उत्तराखंड के संदर्भ में’ था। निबंध तीन हजार और पांच हजार शब्दों तक बांधा जाना था। प्रतियोगिता के परिणाम 15 जनवरी तक आएंगे ऐसे भी निर्देश ुहए हैं। प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता को क्रमशः एक लाख, 75 हजार और 50 हजार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा। यह महान स्वतंत्रता संग्राम सैनानी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर दिया जायेगा।
निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. कुमकुम रौतेला ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभाग द्वारा उप निदेशक डाॅ. रचना नौटियाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि आज आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कुल 4479 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *