निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनावरित “मैं भारत हूँ “

रुद्रप्रयाग निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनावरित “मैं भारत हूँ ” गीत को सभी माध्यमों से प्रचारित-प्रसारित करने के निर्देश दिए गए हैं l
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 25 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “मैं भारत हूँ” गीत का अनावरण किया गया है l उन्होंने बताया कि उक्त गीत को आयोग द्वारा प्रेषित यू ट्यूब लिंक के माध्यम से सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है l उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों से उक्त गीत का समस्त शासकीय वेबसाइट पर लिंक अपलोड करने की अपील की है l इसके साथ ही सभी बीएलओ, निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी, विभाग, संस्थाएं, गैर सरकारी संगठनों को भी गीत को लाइक करने, व्हट्स एप ग्रूपों में अग्रसारित करने तथा चैनल को अनिवार्य रूप से सब्सक्राइब करने की अपील की है l उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार “मैं भारत हूँ”गीत को सीएसआर (CSR) के अंतर्गत समस्त सिनेमाघरों, पीवीआर (PVR) आदि में प्रदर्शित किया जाएगा l
उन्होंने जनपद में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एकाउंट व व्हट्स एप ग्रुप में उक्त गीत के लिंक को अग्रसारित करने के साथ ही वीडियो को लाइक व चैनल को सब्सक्राइब करने की अपील करते हुए कहा कि इस संबंध में की गई कार्यवाही को ई-मेल dmcumdeorpg@gmail.com पर उपलब्ध कराएं ताकि वस्तुस्थिति से मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखंड, देहरादून व भारत निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जा सके l

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *