सख्तीः अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड अनिवार्य, नहीं तो होगा एक्शन

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने चिकित्सालयों एवं लैब्स की जांच हेतु मजिस्ट्रेट एवं एसीएमओ नामित करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर पेनल्टी एवं निर्धारित मानकों के अनुसार कार्यवाही के निर्देश।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आशा कार्यकर्ती के माध्यम से सघन अभियान चलाने के निर्देश। नगर आयुक्त को सफाई अभियान चलाने तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से कूड़ा उठान की गाड़ियों से जन जागरुकता कार्यक्रम चलाने, लार्वा साइडेल का छिड़काव तथा मॉनिटरिंग के साथ ही प्रतिदिन कन्ट्रोलरूम को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश।
जिन चिकित्सालयों में डेंगू इशोलेशन वार्ड अलग नही है, को भी नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। लैब्स का डाटा प्रतिदिन मंगाए। निर्माणधीन साईट पर पानी एकत्रित न हो, इसके लिए सम्बंधित को पत्र प्रेषित करें। निर्माण साइटों पर लार्वा मिलने पर संबंधित पर होगी कार्यवाही।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, सीएमओ डॉ संजय जैन, एसडीएम नंदन कुमार, शालिनी नेगी, एसीएमओ डॉ दिनेश चौहान, डॉ सी एस रावत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ अविनाश खन्ना सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *