न्याय की गुहार के साथ कार्मिक मंच का पवित्र जल कलश

सिंगोरी न्यूजः उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच की पहल पर जल कलश रूद्रप्रयाग के कर्मचारियों द्वारा स्थान नगरासू (जनपद की सीमा पर) जनपद चमोली में कर्मचारी नेताओं समेत अन्य लोगों के उत्साह के साथ शिरकत की। पवित्र एकता कलश यात्रा शंकरसिंह बिष्ट एवं खीमसिंह कण्डारी शिक्षा विभाग चमोली के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
एकता मंच के गढ़वाल मंडल संयोजक सीता राम पोखरियाल ने बताया कि जल कलश कार्यक्रम कार्मिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में चल रहा है। जनपद चमोली से एकता कलश यात्रा कर्णप्रयाग, सिमली, आदिबद्रीधाम होते हुए राज्य की राजधानी भडीसैण, गैरसैण से पाॅण्डवाखाल होते जनपद अल्मोडा के विकास खण्ड मुख्यालय चैखुटिया में पहुॅचेगी । इस पवित्र जल कलश को न्याय के देवता गोल्ज्यू धाम अल्मोडा पहुॅचाया जाना है। चितई स्थित गोल्ज्यू धाम में विकास के लिए हडतालों के प्रति जवाबदेही हेतु गोल्ज्यू के दरवार में लगयी गयी फरियाद पर जल्द सुनवाई के लिए कार्मिक एकता मंच द्वारा छेडे गये इस जनजागरण के उपरान्त 01 सितम्बर 2020 को खटीमा स्थिति शहीद स्थल पर ‘‘ शहीदों का सपना साकार होना कितना जरूरी ‘‘ कार्यक्रम आयोजित है।
जनपद चमोली में पवित्र एकता कलश यात्रा के दौरान श्री सचिन नेगी, श्रीमती ज्योति मिश्रा, निर्मला रावत, आशीष नेगी, सुमन डिमरी, अजय पन्त, एस0एस0राणा, अनुज नेगी, सतपाल बिष्ट, लखपतसिंह बत्र्वाल, योगेन्द्र बत्र्वाल, नन्दनसिंह नेगी, अभिशेख सेमवाल, श्री दशरथ भण्डारी आदि …. तथा गैरसैण से- दशरथसिंह कण्डवाल, मोहनसिंह रावत, राजेन्द्रसिंह बिष्ट, दिगम्बरसिंह नेगी, जगमोहनसिंह नेगी, गजेन्द्र भण्डारी, देवेन्द्रसिंह मिगवाल, खीमसिंह कण्डारी, तथा विभिन्न शिक्षक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *