पंचायत प्रधान संगठन ने कमल रावत को सौंपी जिले की कमान

सिंगोरी न्यूजः पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम सभा धनाऊ के युवा तेज तरार ग्राम प्रधान कमल रावत को सभी प्रधानों ने अपना नेता चुना है। कमल आए दिन अपने विकास कार्यों व जनहित के कार्यों में हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। गांव की जनता के साथ ही प्रशासन और शासन और राजनीति से लेकर सत्ता के गलियारों तक उनकी खासी दखल है। कमल रावत एक साधारण से परिवार से हैं और अपनी मेहनत के बलबूते पर आज पौड़ी जनपद के ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष चुने गए। गरीब घर और गावं से उठती इस प्रतिभा को दबाने के भी प्रयास स्वाभाविक रूप से हुए। लेकिन वह हटे नहीं, लगे रहे। और समय के साथ साथ आगे बढ़ते हुए वह सफलता की उन सीढ़ियों को भी चढ़ते जा रहे हैं। जो सीढ़ियां राजनीति में कामयाबी के शिखर तक जाती हैं। बहरहाल कमल रावत को प्रधान संगठन का जिलाध्यक्ष बनने पर बधाइयां।
प्राथमिकताओं पर नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ने कुछ बातें शेयर की हैं। उनका कहना है कि
मनरेगा विकास कार्यों में हो रहे विलंब के कारण ग्राम सभा में अविश्वास का माहौल ना बने और ग्राम सभा में ऐसे ऐतिहासिक कार्य हो जिनको विकास पटल पर रखा जाए। मनरेगा मानव दिवस जो कि अभी तक सो है उसको बढ़ाकर 150 दिन क्या जाना। ग्राम प्रधानों द्वारा किसी भी प्रकार का अभी तक आईडी कार्ड ना होने के कारण उनको अपना परिचय स्वयं ही देना पड़ता था समस्त ग्राम प्रधानों को आईडी कार्ड शासन से निर्गत हों। मनरेगा के विकास कार्यों में टीएस समय पर हो। ग्राम प्रधानों को सम्मानजनक मानदेय मिले। अधिकारियों द्वारा अनावश्यक ग्राम प्रधानों को परेशान करने पर उनके खिलाफ सख्ती की जायेगी। मनरेगा विकास कार्यों में अभी तक प्रतिदिन मजदूरी 202 से बढ़ाकर 350 होनी चाहिए। वह कहते हैं कि इन सब बिंदुओं पर संगठन के बैनर पर प्रयास किए जायेंगे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *