कंडोलिया, किंकालेश्वर धारी, देवलगढ़, खिर्सू व कमलेश्वर धार्मिक सर्किट पर जोर

सिंगोरी न्यूजः प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास, प्रोटोकॉल (स्वतन्त्र प्रभार) मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विकास भवन सभागार में कृषि, उद्यान, शिक्षा, लोनिवि, सहकारिता एवं पर्यटन विभाग में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। साथ ही क्यूंकालेश्वर, कमलेश्वर, धारीदेवी, देवलगढ़, खिर्सू, कण्डोलिया मंदिर को धार्मिक सर्किट के रूप में विकसित करने हेतु संबंधित मंदिरों के पूजारी एवं विभाग के साथ बैठक कर किये जाने वाले विकास कार्यो की जानकारी ली। उन्होने पुजारियों से कार्यो सम्बन्धी प्रस्ताव मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित करने को कहा।
इस मौके पर मंत्री डॉ रावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में हल लगाने वालों को हल, घस्यारी को दरान्ती कुदाल रस्सी, चक्की के इच्छुक को आटा चक्की, महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण की सौगात दी। खिर्सू, थलीसैंण, पाबौं में 05 गांव एप्पल गांव के रूप में विकसित करना तथा 05 गांव को आलू व एक-एक गांव को हनी गांव के रूप में विकसित कर स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तेजी से कार्य करने को कहा। सहकारिता विभाग के माध्यम से समूह आदि को ऋण वितरण करने में मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी के साथ आवश्यक बैठक करने के निर्देश दिये। 100 प्राथमिक विद्यालय को विकसित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को एक सप्ताह के भीतर विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कहा कि विद्यालय परिसर, भवन, पानी, शौचालय व रंग-रोगन आदि समुचित व्यवस्थाओं को दूरस्थ किया जाय।
उच्च शिक्षा मंत्री ने जिला विकास अधिकारी से कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र में विधायक निधि से एक करोड़ विद्यालय विकास के लिए, एक करोड़ ग्राम सभाओं में पुस्तकालय, 25 लाख स्थानीय धार्मिक मेले, 50 लाख धार्मिक मंदिर स्थलों के सौन्दर्यीकरण तथा युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दलों के सामाग्री क्रय हेतु धनराशि दी जायेगी। वहीं कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि घास काटने वाले हर परिवार को दरांती, कुदाल व रस्सी देना वितरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि आईएमए विलेज के लिए चार गांव चयनित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जागरूक करें। कहा कि थलीसैंण, पाबौ व खिर्सू में हल लगाने वाले किसानों को उन्नत किस्म के हल वितरित किये जायेंगे। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिसमें ज्यादातर पूर्ण हो चुके हैं। उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि 36 हेक्टेयर में अखरोट व 4 हेक्टेयर में सेब के पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिशन एप्पल में 1.36 हेक्टेयर, नाशपाती में 3 हेक्टेयर, माल्टा में 5 हेक्टेयर सहित 01 अनुसूचित जाति के लिए रखा गया है। साथ कहा कि 250 पॉलीहाउस लगाएं जाएंगे, जिनमे से 150 लग चुके हैं और क्षेत्र में 400 कीवी की पौध भी लगाए गए हैं। उन्होंने श्रीनगर विधानसभा के गांवों में घेरबाड कार्योें की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।
रावत ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जो सड़के वन भूमि के कारण लंबित हैं उन पर शीघ्र ही वन विभाग के सहयोग से कार्य करें और जिन सड़कों पर डामरीकरण नही हुआ है उसे भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र के 100 प्राथमिक विद्यालयों की डीपीआर तैयार करे जिनकी मरम्मत होनी है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर विधानसभा के सभी विद्यालय चटाई मुक्त हो चुके हैं। साथ ही 58 कालेजों में स्मार्ट क्लास प्रारम्भ की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए गये है। उन्होंने विधानसभा के तीन गांव को संस्कृति गांव के रूप में विकसित किये जाने की बात भी कहीे । सहकारिता विभाग ने बताया कि 4100 लोगों को ऋण वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, डीएफओ गढ़वाल के.एस. रावत, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी डी एस राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम एस रावत, पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अधि.अभि. नि.ख. पौड़ी प्रत्यूष कुमार सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *