स्व बल्लभदेव तिवारी एवं स्व मुकुंदराम चमोली फुटबाॅल टूर्नामेंट: पद्चिन्हों पर चलती नई पीढ़ी

मुकाबले को तैयार, फुटबाॅल के वह खिलाड़ी जो अपने अग्रजों की इस धरोहर को संजोकर आने वाले पीढ़ी के हाथों में ठीक वैसे ही सौंपेंगे जैसे उन्हें विरासत में मिली है

सिंगोरी न्यूजः जनपद पौड़ी नादलस्यूं पट्टी के क्यार्क गांव में स्व. बल्लभदेव तिवारी एवं स्व. मुकुंद राम चमोली की स्मृति में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। फाइनल मुकाबले में कोट एवं पौड़ी एफसी के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, टाईब्रेकर में कोट की टीम विजेता रही। विजेता ट्राफी हालांकि कोट को मिली हो लेकिन यहां फुटबाल के अपने इतिहास को याद करते यहां आयोजक से लेकर खिलाड़ी और दर्शक सबको जीत मिली। इन सब के बीच जीत तो उनकी भी मानी जाएगी जो ग्रामीण अंचलों में भी इस तरह की गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हैं। जी हां यहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने समापन पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ ही फुटबाॅल को बढ़ाने के प्रयासों को भी सराहा।

फुुटबाॅल के प्रति ग्रामीणों के लगाव का यह उदाहरण जो पौड़ी के सिवा शायद ही कहीं दिखे


फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। खेल के 90 मिनट के बाद मिले अतिरिक्त समय तक भी दोनो‌ टीम 1-1 की बराबरी पर रही। टाईब्रेकर में नतीजा कोट के पक्ष में भले ही आया हो। लेकिन असल में इस मुकाबले में हारा कोई नहीं। खेल भावना व समर्पण यहां गजब का देखा गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने कहा कि इस फाइनल मैच ने हम सब फुटबाॅल प्रेमियों की पुरानी यादों को तरोताजा कर दिया। कहा कि फुटबाॅल में पौड़ी का स्वर्णिम इतिहास रहा है। यहां की कई प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। फुटबाॅल तो यहां आज भी रग रग में है। यहां ज्यादातर लोग आज भी फुटबाॅल खेलना और देखना पंसद करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी फुटबाॅल का खिलाड़ी रहा, उत्तराखण्ड एवं प्रदेश के बाहर खेला भी और‌ बाद में दर्शक के रूप में फुटबाल मैच देखने के अवसर मिले। लेकिन फुटबाॅल के प्रति जो दीवानगी पौड़ी में दिखती है वहीं कहीं ओर नहीं दिखती।
पौड़ी ही एकमात्र ऐसा शहर है जहां अगर कोई बाहर से आई टीम पौड़ी की मेजवान टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती है तो यहां के खेल प्रेमी उन्हें भी सर आंखों पर बिठा कर स्नेह और सम्मान देते हैं। खेल के प्रति अपने लोगों के समर्पण पर जब क्षेत्र के यह पूर्व खिलाड़ी बोल रहे थे तो यहां मौजूद नई पीढ़ी उन्हें गौर से सुन रही थी। तो मातृृशक्ति भी अपने घर के काम काज की चिंता छोड़ अंर्तमन से शुभाशीष देने यहां मौजूद थी। नई पीढ़ी की एकाग्रता से लगता है कि आने वाले समय में भी फुटबाॅल के मैदान में वह सब देखने को मिलेगा जो इससे पूर्व देखने को मिलता आया है।

क्यार्क में आयोजित स्व बल्लभदेव तिवारी एवं स्व मुकुंदराम चमोली फुटबाॅल टूर्नामेंट का रिबन काटते पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी


अब समाज सेवा को ही अपना लक्ष्य बना कर चले फुटबाॅल के एक्स खिलाड़ी ने सभी का आभार जताया। कहा कि बड़े भाई श्री मंगत सिंह गुसाईं, शोभाराम चमोली, हनुमंत भाई, शोभाराम चमोली, अनुसुइया प्रसाद नौटियाल, पुरोषतम नौटियाल, भरतु भाई, चन्दन सिंह नेगी, अनूप रावत, भूपेंद्र रावत सूर्य प्रकाश बहुगुणा क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर तोमर, राकेश डोभाल (रक्का भाई) आदि का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं जिनके द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और मैं चाहता हूं कि भविष्य में भी इसी प्रकार फुटबाल प्रतियोगिताएं होती रहें। पौडी के फुटबाल का स्वर्णिम काल फिर से लौट आए। ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए। और यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में फुटबाल को आगे बढ़ाने जो संभव होगा वह हमेशा तत्पर रहेंगे।
मौके पर मौजूद तामेश्वर आर्य, भास्कर बहुगुणा, आलोक चारु, भाई होशियार सिंह राणा, हेमंत सुंदरियाल, कमल रावत, करन‌ रावत आदि ने प्रयासों की सराहना की। विजेता टीम को 21000 रुपये एवं ट्राफी, उपविजेता टीम को 11000 रुपये एवं ट्राफी प्रदान की गई।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *