भाजपा के लिए सत्ता सेवा का माध्यम : सुरेश भट्ट

भाजयुमो चलाएगा 1 जून से प्रदेश की 7950 ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता अभियान :लटवाल

सिंगोरी न्यूज देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों और सभी जिलों के जिलाध्यक्ष,और महामंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट एवं श्री कुंदन लटवाल प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा उत्तराखंड ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट जी ने सभी जिला अध्यक्षों एवं जिलों के प्रभारियों से “सेवा ही संगठन”2 के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा के कोरोना काल के दौरान प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो में किये जा रहे सेवा कार्यों का वर्त लिया एवं कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया
उन्होंने कहा कि जनता युवा मोर्चा ने पुरे कोरोना काल मे संवेदना के साथ काम किया है उन्होंने कहा जब लोग कोविड से भयभीत थे तब युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आगे आकर पीड़ितों की सेवा की।
कहा प्रदेश के ग्रामीण इलाकों को लेकर युवा मोर्चा अपनी योजना बनाये की ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रकोप कम से कम हो और जिन गांवों में कोविड पांव पसार रहा है वहां जो लोग वायरल बुखार से परेशान हैं व उन्हें कोरोना महामारी से बचने को लेकर जागरूक करना।

इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने कहा की मेरा गांव कोरोना मुक्त के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश की 7950 ग्राम पंचायतों में 3-3 कार्यकर्ताओं को एक-एक ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी दे दी है। जिनका कार्य होगा कि उन गांव में जो लोग कोरोना पीड़ित है या किसी भी अन्य बीमारी से पीड़ित है उनकी सेवा करना लोगो को निरन्तर जागरूक करना।
श्री लटवाल ने कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों का चेकअप करेगें ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही ऑक्सीजन लेवल देखने के साथ ही उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध करवाएंगे।

उन्होंने कहा 1 जून से 12 जून तक प्रदेश की 7950 ग्राम पंचायतों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री रंजन बर्गली और हरजीत सिंह ने किया बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गढ़िया सिद्धार्थ अग्रवाल, सागर गोयल रवि पाल, , प्रदेश कोषाध्यक्ष विपुल मेंडोली, प्रदेश मंत्री विपिन पांडे, सुधीर जोशी, दिव्य राणा, , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज पटवाल, सोशल मीडिया प्रभारी अमित नारंग, आई टी संयोजक करुण दत्ता और सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *