जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक

रुद्रप्रयाग 16 अगस्त, 2023

गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने विभागवार प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनसे संबंधित योजनाओं को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान गढ़वाल सांसद ने सड़क निर्माणदायी संस्था पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि विभागों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि वर्तमान में भारी बारिश के कारण जो भी सड़क मार्ग अवरुद्ध एवं क्षतिग्रस्त हुए हैं उन मार्गों को तत्परता से क्षेत्रीय जनता की आवाजाही हेतु तुरंत सुचारू किया जाए एवं सड़क मार्गों का मरम्मत कार्य हेतु जो भी धनराशि व्यय होनी है उसका भी आंगणन प्रस्ताव तत्परता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत द्वितीय फेज के कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम व जल संस्थान को निर्देश दिए हैं कि द्वितीय फेज में जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी पेयजल खुली न हो जिन स्थानों पर पाइप खुले में हैं उन्हें अंडर ग्राउंड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए कि वन क्षेत्रांतर्गत जो भी पेयजल योजनाएं आ रही हैं उन पर वन भूमि स्थानांतरण की कार्यवाही त्वरित की जाए ताकि कोई भी योजना वन भूमि स्थानांतरण के कारण लंबित एवं कार्य में विलंब न हो।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *