पांच रूपए में कैसे होगा महंगा पोषण

देहरादूनः आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/ सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी के नेतृत्व में चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल ,उधम सिंह नगर, पौडी ,हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, आदि जिलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को रखा।

कहा कि निदेशालय द्वारा प्राप्त कुक्ड फ़ूड यानी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्म पकाया जाने वाला भोजन के संबध में जो आदेश प्राप्त हुआ, उसमे प्रति लाभार्थी जो 8 रुपए तय था, वह घटाकर 5 रुपए कर दिया गया है, और 3 रु पिसाई जबकि उतराखंड की भोगोलिक स्थित को देखते हुए आपको ज्ञात होगा कि ग्रामीण क्षेत्र में पिसाई 4, रुपये है। महंगाई के चलते इस धनराशि में तय मात्रा और तय आहार बनाना संभव नहीं, कई जगह ईंधन की व्यवस्था नहीं है।
यहां इस मीनू मे बदलाव करने की मांग उठाई गई।
कहा कि या तो 3से 6 वर्ष के बच्चो का 10 रुपए प्रति लाभार्थी किया जाए। केंद्रों में गैस सिलेंडर की व्यवस्था दी जाए। राशन को आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचाई जाए।
विभागीय आदेश के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों को नजदीकी स्कूलों में शिफ्ट किया जा रहा है लेकिन जहां पर प्राथमिक स्कूल दूर हो वहां पर आंगनबाड़ी केंद्रों को किस जगह संचालित किया जायेगा और किराये के भवन में चलते हुए उनको किराया दिया जायेगा की नहीं उसका भी स्पष्ट शब्दों में बताया जाय।
प्रदेश संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष विमला पनेरु, प्रदेश कोषाध्यक्ष मीना रावत प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनीता भट्ट ,प्रदेश सदस्य उर्मिला रावत, जिला अध्यक्ष टेहरी ममता रतूड़ी, जिला अध्यक्ष चंपावत मीना बोरा ब्लाक, अध्यक्ष खिर्सू आशा भट्ट, ब्लाक अध्यक्ष चम्बा पुष्पा सजवाण, ब्लाक अध्यक्ष भगवानपुर लता,शकुंतला बिष्ट मनोरमा नेगी रेखा मुन्नी ठाकुर सरोजिनी अणथ्वाल शांति रमोला जिला मीडिया प्रभारी कुसुम लता उधम सिंह नगर चंद्रावती सुनीता देवी तबस्सुम कविता देवी लक्ष्मी नूरसत नीतू सिंह आदि ने विचार रखे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *