पत्रकारिताः खिर्सू से पहाड़ को नमस्ते करती एक सराहनीय पहल
खिर्सू/पौड़ीः एक साल का समय यूं तो कहा जाता है कि चुटकियों में निकल जाता है। लेकिन जब मकसद और कोशिशों के सामने पहाड़ सी चुनौतियां हों तो फिर चुटकियांे की माप भी प्रकाशवर्ष से करने की विवशता होती है।
कुछ इसी तरह पहाड़ जैसी दिक्कतों को हराते हुए उत्तराखंड के खिर्सू से प्रकाशित होने वाली नमस्ते पहाड़ मासिक पत्रिका ने एक वर्ष का शानदार सफर पूरा कर लिया है। चूंकि पत्रिका का प्रकाशन ही ठेठ पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्र होता है, तो यहां चुनौतियां तो विरासत में ही मिली होती हैं।
इन सब के बावजूद पत्रिका के संपादक योगेंद्र रावत के साहस और कर्मठता की दाद देनी होगी।
नमस्ते पहाड़ की वर्षगांठ पर खिर्सू स्थित ताज होटल में साहित्य व शिक्षा जगत से जुड़ी हस्तियों के की मौजूदगी में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
यहां पत्रिका के संपादक योगेन्द्र सिंह ने पत्रिका के एक बर्ष की समयावधि में आई चुनौतियों व उनसे पार पाने को हुए संघर्ष के अनुभव साझा किए।
यह भी खास रहा कि विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार के जरिये पहचान बनाने वाले व्यक्तियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। पाबौ ब्लाक के उल्ली गाँव के लक्ष्मण सिंह नेगी, यहीं मरोड़ा गाँव के पवन बिष्ट, पौड़ी ब्लाक की डॉ० सविता व पोखड़ा ब्लाक के सुनील उनियाल को इस क्षेत्र में सराहनीय कार्यों हेतु सम्मान दिया गया।
गोष्ठी में सभी लोगों ने मिलकर पत्रिका के संपादक व स्वयं अपने गाँव मेहलचौरी में उद्यानीकरण के जरिये स्वरोजगार करने वाले योगेन्द्र सिंह को ग्रामीण क्षेत्र से पत्रिका प्रकाशन हेतु सम्मानित किया।
कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा धन सिंह रावत ने क्षेत्र से प्रकाशित होने वाली नमस्ते पहाड़ पत्रिका के संपादक योगेंद्र रावत को पत्रिका प्रकाशन के एक वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी हैं।
कार्यक्रम में खिर्सू की ब्लाक प्रमुख श्रीमती भवानी गायत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंनने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से प्रकाशित होने पर भी पत्रिका ने क्षेत्र में अपनी विशिष्ठ पहचान बनायी है। उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार हेतु सम्मानित होने वाले युवाओं से प्रेरणा लेने का आवाह्म किया।
कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष चन्द्र भानु सिंह बिष्ट, बरिष्ठ पत्रकार बिमल नेगी, पत्रकार पवन उनियाल, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन गायत्री, पूर्व प्रधानाचार्य सोहन सिंह नेगी, शरत सिंह, नरेन्द्र सिंह, सोहन सिंह, सुमन सिंह, लक्ष्मण सिंह, श्रीमती मालती बिष्ट व देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। संचालन श्रीमती मनीषा बहुगुणा ने किया।