संकट की घड़ी में हंस फाउंडेशन ही है आमजन का सहाराः नवल

सिंगोरी न्यूजः कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व विधान सभा चुनाव में पौड़ी आरक्षित सीट से पार्टी प्रत्याशी रहे नवल किशोर कहते हैं कि आज पूरा देश जब कोरोना महामारी की गिरफ्त में हैं। मजबूर और बेवश आमजन मदद के लिए एक दूसरे की ओर देख रहा है। लेकिन हर ओर से निराशा ही मिल रही हो, सरकार ने तो पहले ही हाथ खड़े कर जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है। ऐसी विपदा की घड़ी में जिन लोगों ने लोक कल्याण के कार्य किए उनमें करुणामयी माता मंगला जी और श्रद्धेय भोले जी महाराज और उनका स्वंय सेवी संगठन हंस फाउंडेशन के प्रयास अद्वितीय हैं, अतुलनीय हैं। मानव सभ्यता उन प्रयासों को कभी नहीं भुला पाएगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नवल किशोर इन दिनों अपने क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर उनके साथ हैं। वह कहते हैं कि हंस फाउंडेशन की ओर की जा रही जनमानस की मदद को हर जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है। मानवता की इन मिसालों का तहेदिल से धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि जब आमजनों पर कोई विपत्ति आयी है तो हंस फाउंडेशन ने हर प्रकार से लोगो की सहायता की है। माताश्री मंगला जी एवं भोले जी महाराज के सेवाभाव के कारण समग्र विश्व में वह वंदनीय हैं। और देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए उनके मन में असीम प्यार है। और पूरी तनमयता के साथ वह इस धरती की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम उत्तराखण्ड से हैं, और यह हमारे लिए गौरवशाली बात है कि हमें माताश्री मंगला जी के सानिध्य में समाज सेवा में सूक्ष्म सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कोविड महामारी के सकंट के इस काल में हम जीवनरक्षक उपकरण और औषधि आम आदमी तक पहुंचा सके यह हमारे लिए अभिभूत होने की बात है।
हंस फाउंडेशन ने आम जनों की मदद के लिए उत्तराखंड में कई केंद्र स्थापित किए हैं। उन्हीं केंद्रों से जरूरत का सामान प्रदेश के विभिन्न भागों में पहुंच रहा है। जनपद पौड़ी में भी हंस फाउंडेशन द्वारा विभिन्न केंद्रों का संचालन सुचारू रूप से चल रहा है। ऐसा ही जनपद पौड़ी विधासभा के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही राजनैतिक व समाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक गांव के आमजन की मदद के लिए सहायता पहुंचाई जारही है।
उन्होंने बताया कि पौड़ी विधासभा में हमें हंस फाउंडेशन की ओर से कोरोना बचाव के लिये थर्मोमीटर, बीपी मशीन, डिजिटल थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, मास्क ऑक्सीमास्क, सर्जिकल मास्क, एवं सैनिटाइजर आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई। जिससे लोगों को कोरोना से बचाव में मदद मिलेगी। खासतौर पर पौड़ी विधानसभा के लोग हंस फाउंडेशन के सदा आभारी रहेंगे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *