उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार: परीक्षा नियंत्रक उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार अवधेश कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश (मुख्य) परीक्षा-2022 का आयोजन दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 (मंगलवार) से 09 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) तक परीक्षा भवन, लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया गया। इस परीक्षा हेतु पंजीकृत कुल 233 अभ्यर्थियों में से लिखित परीक्षा दिनांक 05.12.2023 से दिनांक 07.12.2023 एवं प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 08.12.2023 से 09.12.2023 में उपस्थित अभ्यर्थियों का औसत प्रतिशत 88.00 रहा।