सरस्वती ई ब्लाक पार्क में गणतंत्र दिवस की धूम

75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक एशोसियेशन सरस्वती ई ब्लाक पार्क में बड़े उल्लास के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही समाज हित में संविधान के अनुरूप बेहतर कार्य करने की संकल्प के साथ ही पूरे क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मातृशक्ति के साथ ही सफाई कर्मचारियों सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षक श्री एस एस गुसाई व एसोसिशएन अध्यक्ष त्रिमुर्ति नेगी ने ध्वजारोहण कर सभा को संबोधित किया।
इस मौके पर श्री आन्नद वल्लभ जोशी व श्रीकृष्णलाल जी ने गणतंत्र दिवस को लेकर कई जानकारियां दी। वक्ताओं ने राष्ट्र के प्रति अपने संकल्पों को दोहराया साथ ही लोकतंत्र की मजबूती के प्रयासों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में श्री शिवानंद जुयाल (कनिष्ठ उपाध्यक्ष) गजेन्द्र सिंह रावत (वरिष्ट मंत्री) द्वारा अतिथि सत्कार किया गया। समारोह में एशोसियेशन द्वारा श्रीमती संगीता सेमवाल, श्रीमत कुसुम पेटवाल, सोना राणा, वीना असवाल, सुमनता बिष्ट, सुनीता नौटियाल, रेखा डंगवाल, लक्ष्मी रावत, सुनीता चमोली, कुमारी नायरा, कुमारी रवी बडोनी, व स्वच्छता अभियान में नगर निगम सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

श्री विनोद मंमगाई (लेखानिरीक्षक) श्रीएस सी जोशी (उपलेखा निरीक्षक), श्री गोविंद सिह मेहरा संगठन मत्री, लालमणी जखमोला (प्रचार मंत्री) जी एस बड़थ्वाल (कनिष्ठ मंत्री) श्री माधो सिह, हर्ष मणी भट्ट, बीरेन्द्र जोशी, रमेश जुयाल, एल एस नेगी, मनोहर रावत, एस एस नेगी ने उपस्थित सभी लोगों व मातृशक्ति का आभार प्रकट किया। मंच संचालन श्री एस पी कुकशाल (संगठन मंत्री) प्यारेलाल बेलवाल (महासचिव) द्वारा किया गया।

वहीं राजकीय इंटर कालेज चोपडियूं में सेवा निवृत प्रवक्ता त्रिमूर्ति नेगी द्वारा अपने दादा जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व मेजर दर्शन सिंह नेगी की स्मृति में कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं सार्थक, गौरव रावत द्व पुष्कर पन्त, कुमारी दिव्या, कु स्नेहा, कु गौरी व निखिल भण्डारी को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *