पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा कर्मचारियों का संघर्ष

पुरानी पेन्शन योजना के सम्बन्ध मे एक मंथन सभा डीएवी पीजी कालेज मे आहूत की गयी है, जिसमे NOPRUF (National Old Pension Restoration United Front) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सि्ह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडौनी भी सम्मिलित रहे तथा शिक्षक हित मे सदैव सहयोग करने वाले प्रदेश व विश्वविद्धालय शिक्षक संगठन (FUUCTA, GrUTA) के महासचिव डा.यू.एस राणा व डा. डी.के. त्यागी ने भी इस आनदोलन को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर प्रदेश शिक्षक संघ के प्रतिनिधि तथा गुरु राम राय डीबीएस कॉलेज एमकेपी कॉलेज सहित कई महाविद्यालयो के शिक्षकों ने भागीदारी की तथा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सतत आंदोलन को आगे बढ़ाने पर योजना बनायी , जिसके लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर तेज करना होगा तथा अधिक से अधिक संख्या में सभी विभागों के लोगों को जोड़कर सँघर्ष को मजबूत करने पर सहमति बनी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वी0पी0 सिंह रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु पूरे देश मे सँघर्ष जारी है और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही होती आंदोलन तेजी से चलता रहेगा। साथ ही बैठक में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल बडोनी जी ने कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा ब्लॉक,जनपद,मण्डल स्तर पर कार्यक्रमो के माध्यम से सरकारों पर दबाव बना रहा है और जिसके फलस्वरूप कैबीनेट मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक पेंशन बहाली हेतु प्रस्ताव भेजे गए है साथ ही राज्य के महत्वपूर्ण संगठनों जैसे सचिवालय संघ, कलेक्टेड संध, कोषागार संघ और अन्य काफी संगठनों ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चे के साथ हर कार्यक्रम में शतप्रतिशत भागीदारी निभाने हेतु भी सहमति दी गयी है,कार्यक्रम का संचालन डीएवी पीजी कॉलेज शिक्षक संघ के महासचिव डॉ राजेश पाल ने किया इस अवसर पर डॉक्टर जीवन मेहता, डॉ मनोज जादोन, डॉ अतुल सिंह जा रवि भूषण पांडे , डॉ विवेक त्यागी, डॉ हरिओम डॉ अनुपमा सक्सेना डॉ प्रदीप कोठियाल डा हर्षवर्धन पन्त, डा सन्दीप नेगी, डा अटल वाजपेयी, माखन सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *