पौड़ी: मुख्य पशु-चिकित्सधिकारी डॉ० विशाल शर्मा ने बताया कि कलालघाटी में बुक्सा जनजाति समुदाय के पशुपालकों को डॉ राजेश कुमार, पशु-चिकित्साधिकारी सघन कुक्कुट विकास परियोजना कोटद्वार के द्वारा एक दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत 64 लाभार्थी को 50 MOC, 50 KG दाना, फीड सप्लीमेंट तथा जाली वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉक्टर विशाल शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर कुमार सुबोध रंजन तथा विधानसभा अध्यक्ष महोदया के प्रतिनिधि मनीराम शर्मा आदि उपस्थित थे।