पाबौः व्यापार संघ ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान

सिंगोरी न्यूजः पाबौ बाजार से एक बेहद अच्छी खबर आई है। यहां व्यापार संघ ने शनिवार को मुख्य बाजार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तौर तरीकों के लिए जागरूकता अभियान चलाया। यहां जानकारों ने लोगों को इसमें लापरवाही की स्थितियों से भी आगाह किया।

पाबौ में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम


अभियान की शुरूआत विधायक प्रतिनिधि भैरव सिंह ने की। जिसमे संघ के सभी सदस्यों द्वारा बताया गया कि कोरोना से बचने के लिए अधिक से अधिक मास्क एंव सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। समय समय पर साबुन से हाथ धोयें। साफ सफाई का ध्यान रखें। व्यापार संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र रावत ने कहा कि इस वक्त देश ही नहीं बल्कि विश्व एक महामारी की भयावहता से गुजर रहा है। इससे बचाव किया जा सकता है। सिर्फ जागरूकता की आवश्यकता है।

पाबौ में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में विचार रखते वक्ता

उन्होंने कहा कि इस वक्त हमे साफ सफाई के साथ साथ खुद का भी ध्यान रखना होगा । जिससे सक्रंमण रुक सकता है ।
विवेक नेगी ने सबसे अपील की की आने वाली २२ मार्च को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार सभी लोग कल अपने ही घरो मे रहे अर्थात जनता कर्फ्यू मे सहयोग करे । इस मौके पर पूर्व प्रमुख गेदालाल टम्टा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा डा० अमिता गुलाब सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *