पौड़ीः नगरवासियों को अमरनाथ की यात्रा कराएगी नगर पालिका

  • आंदोलन के दौरान 57 दिन नजबगढ़ जेल में रहे बेनाम
    * प्रेक्षागृह के प्रवेश द्वार को शहीदों की स्मृति में भव्य द्वार बनाया जाएगा
    *10 से 25 अगस्त तक कंडोलिया खेल मैदान में ट्रेड फेयर मेला 11 अगस्त को

    शहरवासियों के साथ होने वाली बैठक अब 18 अगस्त को होगी
  • सिंगोरी न्यूजः पौड़ी वासियों के लिए अच्छी खबर है। यहां नगर पालिका नगर आम जन को अमरनाथ की यात्रा कराएगी। इसके पीछे मंशा यह है कि पौड़ी के लोग भी जम्मू कश्मीर की संस्कृति, कार्यशैली, राजनीति व सामाजिक परिवेश व तौर तरीकों से रूबरू हो सकें। उत्तराखंड आंदोलन की निर्णायक लड़ाई के 25वीं वर्षगांठ पर पौड़ी में गुरुवार को राज्यआंदोलनकारियों को विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 समाप्त कर बहुत बड़ा काम किया है। वहां भी इसके लिए तमाम संघर्ष हुए। पौड़ी की पह.चान भी संघर्षों से ही है। जम्मू कश्मीर का पर्यटन विश्व के पटल पर है, संभावनाएं पौड़ी में भी कम नहीं हैं। एक दूसरे की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए नगर पालिका की ओर से हर साल शहर के 25 लोगों के दल को अमरनाथ यात्रा पर भेजा जाएगा। बेनाम ने कहा कि वह स्वयं भी नौ बार अमरनाथ की यात्रा कर चुके हैं। वहां के कल्चर से लेकर राजनैतिक सामाजिक स्थितियों से बहुत कुछ सीखने का मौका यहां के लोगों को मिलेगा।

आंदोलनकारियों के बलिदान याद करते अंादोलन के दौरान 57 दिन नजबगढ़ जेल में रहे बेनाम ने कहा कि 8 अगस्त 1994 से आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को जबरन उठा कर जेल डाला गया था। जिसके बाद 9 अगस्त 1994 को राज्य आंदोलन की पौड़ी से निकली चिंगारी ने राज्य आंदोलन की आग पूरे उत्तराखंड में फैलाई। कहा कि प्रेक्षागृह के प्रवेश द्वार को शहीदों की स्मृति में भव्य द्वार बनाया जाएगा। इसके साथ ही 10 से 25 अगस्त तक कंडोलिया खेल मैदान में ट्रेड फेयर मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न खेल चरखी आदि भी लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को शहरवासियों के साथ होने वाली बैठक अब 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश नेगी, होटल एसोसिएशन के अनूप देवरानी, विक्रम सिंह रावत, समेत कई लोग मौजूद रहे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *