पौड़ीः अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

सिंगोरी न्यूज पौड़ी। जिला अधिवक्ता संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता मेहरवान सिंह भंडारी समेत अन्य सभी पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली तथा अपने पेशे के प्रति प्रतिबद्धता जताई। समारोह में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बधाइयां दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वकालत को कभी भी पैसों से नहीं तौला जाता है। न्याय और कानून का पेशा बहुत बड़ी जनसेवा है। उन्होंने जिला बार एसोसिएशन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थिति में भी काम करते रहते हैं। विधायक मुकेश कोली ने विकास में अधिवक्ताओं की भूमिका को रेखांकित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने महिलाओं के खिलाफ होने शोषण को रोका जाना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष संपत रावत ने अपने मुवकिल के पक्ष में ईमानदारी से खड़े रहते है। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मेहरवान भंडारी ने अधिवकताओ की समस्याओं को रखते हुये संघ को 25लाख का अनुदान देने की मांग की।
इससे पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में अध्यक्ष मेहरवान भंडारी, उपाध्यक्ष राकेश सामवेदी, सचिव आमोद नैथानी, कोषाध्यक्ष मुकेश बिष्ट, पुस्तकालयाध्यक्ष अमृता रावत, प्रवक्ता पद विनोद कुमार ने शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार काउंसिल अध्यक्ष अर्जुन भंडारी ने की। संचालन प्रदीप भट्ट ने किया।

कार्यक्रम में राठ विकास प्राधिकरण शंकर सिंह रावत, जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, श्रीनगर व्यापार संघ अध्यक्ष दिनेश असवाल, अधिवक्ता संघ श्रीनगर के अध्यक्ष दीपक भंडारी, पाबो विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश रौथाण, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र टम्टा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डी.एल.शाह, जिला पंचायत गौरव रावत, प्रियंका, व्यापार संघ सचिव देवेन्द्र रावत, मंडल अध्यक्ष भाजपा वीरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष बार आशीष जदली, प्रदीप भट्ट, के.पी.डंगवाल, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता विनोद प्रकाश भंडारी, शासकीय अधिवक्ता (पोक्सो) विजेंद्र रावत, जिला शासकीय अधिवक्ता(दीवानी) दिनेश रावत समेत कई अधिवक्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पौड़ी से वरिष्ट पत्रकार देवेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *