पौड़ी : डा बीजीआर परिसर पौड़ी में राष्ट्र गीत वन्दे मातरम की रचना की 150वीं जयन्ती को स्मरणोत्सव के रूप में मनाया गया।
सर्व प्रथम सामूहिक रूप से वन्देमातरम् का गायन किया गया।इस अवसर पर परिसर निदेशक डा यू सी गैरोला ने राष्ट्रीय चेताना को जगाने में वन्दे मातरम् गीत के महत्वपूर्ण योगदान पर रोशनी डाली। तत्पश्चात दिल्ली में आयोजित स्मरणोत्सव के सजीव प्रसारण सभी ने आनन्द लिया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन ने सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्रों को प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर पी पी बड़ौनी, प्रोफेसर एस सी गैरोला, प्रोफेसर रेहाना जैदी, प्रोफेसर एम सी पुरोहित, डा सी बी कोटनाला डा गौतम कुमार व श्री रचेंद्र कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

