खबर जनपद पौड़ी के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र की है। यहां 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी के सरकारी अस्पताल में नवजात शिशु को जन्म दिया है। पेट दर्द की शिकायत पर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने नवजात शिशु को जन्म दिया।
पूछताछ की गई तो किशोरी द्वारा बताया गया की आरोपी की उसी के गांव का है जो कि पौड़ी में ट्रक ड्राइवर है।
पीड़िता के माता पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट तथा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एसएसपी पौड़ी स्वेता चौबे ने बताया कि रिपोर्ट लिखने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है।