पौड़ी: सियासी चर्चाओं में मंत्री की अधिवक्ता संघ अध्यक्ष से मुलाकात

पौड़ी।उच्च शिक्षा मंत्री ड्रा.धन सिंह रावत शनिवार को अचानक बार एसोसिएशन अध्यक्ष मेहरवान भंडारी के आवास पर पहुंचे।इससे सियासी हलकों में चर्चाएं गरम है।
शनिवार को बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण से पूर्व डॉ.धन सिंह रावत बार एसोसिएशन अध्यक्ष को मिलने उनके घर पहुंचे।चर्चाएं ये भी है कि जब शपथ ग्रहण समारोह में दोनों की ओपचारिक मुलाकात होनी ही थी तो मंत्री उससे पूर्व मेहरवान भंडारी को मिलने उनके घर क्या किसी सियासी मकसद से गए।क्योंकि जिला बार अध्यक्ष मेहरवान भंडारी भी श्रीनगर विधानसभा के कोटा गाव केमूल निवासी है,मंत्री जब रा. ई.का. पाबौ में पढ़ते थे तो बार अध्यक्ष जनरल मोनिटर हुआ करते थे।फौजदारी के नामी वकील मेहरवान भंडारी का पूरा परिवार एक किस्म से विधिक परिवार है।उनके दोनों बच्चे इंदौर के प्रतिष्ठित कॉलेज से विधि स्नातक की प ढाई कर रहे है वहीं उनकी पत्नी उपभोक्ता फोरम की सदस्य रह चुकी है।
क्योंकि यह चुनावी वर्ष है और श्रीनगर विधान सभा में चुनाव जोरदार होने की संभावना है ।दोनों दल चुनावी मोडमे दिखाई दे रहे है। जिला अधिवकता संघ अध्यक्ष मेहरवान भंडारी से मुलाकात को सियासी माना जा रहा है।यही भी विदित हो कि बार अध्यक्ष पूर्व चुनावों में श्रीनगर के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल के साथ नामांकन पत्र भरते समय और आचार संहिता उल्लंघन मामलों में उनके अधिवक्ता रहे है। वैसे बार अध्यक्ष घोषित रूप से किसी भी दल में नहीं है।इसलिए मंत्री का उनके घर पहुंचना सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
क्योंकि जिला बार अध्यक्ष मेहरवान भंडारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अंग विद्या भारती में भी शिक्षक रह चुके है।जब मेहरवान सिंह भंडारी से मंत्री डॉ.रावत से मुलाकात के संदर्भ में दूरभाष से पूछा गया तो उन्होंने इसे हंसी में टाल दिया और कहा कि मै गणेश गोदियाल और डॉ.धन सिंह रावत दोनों का सम्मान करता हूं। मंत्री जी के साथ आवास में अचानक मुलाकात को सामान्य बताया ।उन्होंने इसके कोई सियासी अर्थ नहीं लगाने की बात कही।
मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के साथ भाजपा अध्यक्ष संपत रावत और विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश रौथन भी इस मुलाकात में शामिल थे।जिससे सियासी चर्चा जोरों पर है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *