पौड़ीः बेहद गमजदा कर गया एक जांबाज का आखिर सफर

रिपोर्ट/मुकेश बछेती
पौड़ीः ‘भारत माता की जय’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा दीपेंद्र तेरा नाम रहेगा’, दिशाओं में गूंजते इस तरह के गगनभेदी जयकारों के बीच पूरे सैन्य सम्मान के साथ पौड़ी जनपद के बीरोंखाल ब्लाक के पसोल गांव निवासी शहीद दीपेंद्र सिंह रावत का उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। शोकाकुल परिजनों के आंख के आंसू थामे नहीं थम रहे। लेकिन देश की सीमा रक्षा में प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देकर शाहदत के आसमान पर चमकती दीपेंद्र की अमर कथा समाज की कई पीढ़ियों को गौरवान्वित करती रहेगी।

बता दें कि बीरोंखाल ब्लॉक निवासी दीपेंद्र जम्मू कशमीर में शहीद हो गए थे। सीने पर पर गोली खाए इस जांबाज का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव पहुंचा। यहां पूरे क्षेत्रवासियों ने उन्हें नम आँखों से विदाई दी। पैतृक घाट पर गगनभेदी जयकारों के बीच सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग उमड़े। सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। दीपेन्द्र सिंह रावत बीती 3 सितंबर को छुट्टी समाप्त होने के बाद ड्यूटी ज्वॉइन की थी। कुछ दिनों बाद उनकी शाहदत की खबर पूरे क्षेत्र में मातम है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *