पौड़ी: महिला जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस में घमासान

सिंगोरी न्यूज़: उम्मीद जताई जा रही थी कि कोरोना से बदले हालातों, आमजन की परेशानियों व अव्यवस्थाओं को प्राथमिक मुद्दा बनाकर कांग्रेस आने वाले समय में कुछ बेहतर कर पाएगी। और हाशिए पर सरकते अपने अस्तित्व को अधिक नहीं लेकिन कुछ तो हासिल पाएगी। लेकिन पौड़ी कांग्रेस में जिस तरह से पार्टी के अंदर छोटे छोटे मसलों पर असहमति व विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं उससे किसी भी तरह की उम्मीद करना ना समझी ही होगी। यही नहीं आने वाले दिनों में यह लड़ाई पार्टी को और गर्त की ओर ले जाएगी।

अभी गत दिनों प्रदेश महिला कांग्रेस ने पौड़ी जिला अध्यक्ष पद पर फेरबदल किया। जिसमें जिला अध्यक्ष कमला रावत को उनके पद से हटाकर नीलम रावत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी के दो केंद्रीय नेताओं के अनुमोदन पर महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य की ओर से उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया गया। अचानक हुई इस उठापटक से हलचल होनी तो स्वाभाविक थी।

पार्टी संगठन के इस फैसले पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष कमला रावत ने कड़ा एतराज जताया है। अपने विरोध को लेकर उन्होंने प्रदेश से लेकर केंद्रीय संगठन के पदाधिकारियों व बड़े नेताओं से वार्ता कर अपना पक्ष रखा है। और सारे घटनाक्रम को लेकर अपने नेताओं को पत्र भी प्रेषित किया है। कमला रावत की ओर से पार्टी हाईकमान को प्रेषित किए गए पत्र में करीब 2 दर्जन से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के दस्तखत हैं, जिनमें से कई पार्टी के पदाधिकारी भी हैं या रहे हैं।

उनका कहना है कि बीते 25 सालों से वह पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस में एक सिपाही की तरह काम कर रही हैं। लेकिन गत दिनों जिस तरह प्रदेश स्तर से उन्हें पद से हटाकर किसी और को जिम्मेदारी सौंपी गई यह न्याय संगत कतई नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों से पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटना स्वाभाविक है।

उन्होंने जनपद स्तर पर कुछ पार्टी नेताओं पर भी षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक साजिश के तहत किया गया है। और इस तरह की हरकतें कार्यकर्ताओं का अपमान है।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह पार्टी कार्यालय में न्याय के लिए धरना देंगी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का सभी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *