पौड़ीः माल रोड़ पर जगी अच्छे दिनों की उम्मीद, धुलेगा रिस्की रोड का बदनुमा दाग

सिगोरी न्यूजः हाल ही में नगर पालिका को जो मंजूरी मिली है उससे उम्मीद की जानी चाहिए कि शहर की माल रोड की तंगहाली में सुधार आ जायेगा। यहां स्वास्थ्य विभाग की जो भूमि थी, पालिका के अनुरोध पर विभाग ने वहां पार्किंग निर्माण के लिए हामी भर दी है। इसी अनुमति पत्र के साथ ही पालिका ने भी पार्किंग के विस्तार का खाका तैयार कर लिया है। बता दें कि इसी जगह पर ही यह मार्ग मानकों से कहीं अधिक संकरा था। यहां पर इसे माल रोड कम और रिस्की रोड ज्यादा माना जाता है। सुखद यह है कि संकरे मार्ग पर अब वह जान का जोखिम भी पहले से कम हो जायेगा, जो अपने आप में खूबसूरत इस सड़क के सौंदर्य पर एक बदनुमा दाग सा रहा।
एक नजर शहर के माल रोड पर डालते हैं। खासतौर पर पौड़ी बस स्टेशन से पावर हाउस, डीएवी एजेंसी चैक, होते हुए सिविल लाइन की ओर जाने वाला मार्ग। इस मार्ग पर निकलने से पर्वतराज हिमालय के विहंगम नजारे तो भले ही दिख जायेंगे लेकिन व्यव्स्थाओं की तंगहाली के चलते नजारा विहार यहां दूर की कौड़ी बताई जाती है और तंगहाली में आवाजाही का जोखिम ज्यादा। दूसरा इस मार्ग पर कहीं भी पार्किंग की सुविधा अब तक नहीं थी। सड़क पर जहां जगह दिखी वहीं अपने वाहन खड़े करने की यहां मजबूरी रही। इससे ना तो इस मार्ग यथा संभव विकास ही हो पाया और ना ही वह नजारा विहार जो हो सकता है। हालांकि बेहतरी के लिए नगर पालिका इस मार्ग को सौंदर्यीकरण समय समय पर कराती रही है। पालिका अध्यक्ष बेनाम ने इस मार्ग पर फुटपाथ बनाने का भी प्रयास किया। लेकिन इस योजना के नियोजन मे भी स्पेश की तंगी ही बाधा बनी। इन सब के बीच अब इस मार्ग की दशा सुधार की दिशा में एक अच्छी खबर आई है। इसके लिए शहरवासी तो बधाई के पात्र हैं बेतहरी के प्रयास करने वाले पालिकाध्यक्ष भी साधुवाद के पात्र हैं।


इस मार्ग पर एक बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य विभाग की जमीन है। जो पूरी तरह खाली है। हालांकि कुछ हिस्सा रोड साइड कंट्रोल एक्ट में भी जरूर आता होगा। लेकिन इसके बावजूद भी इस पोर्शन में ही यह मार्ग सबसे अधिक तंग या यूं कहें कि जोखिम भरा था। पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने वहां पार्किंग बनाने के प्रयास पूर्व में भी किए। लेकिन उसका एक सीमित दायरा था। उसमें भी विभाग की अनुमति समेत पूर्व में तमाम अड़ंगे भी लगे। जैसे तैसे एक हिस्से का उपयोग पालिका ने बतौर पार्किंग के किया है। और विभागी अनुमति के लिए भी उनके प्रयास अनवरत रहे। नतीजा सुखद रहा। कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से माल रोड की भूमि पर निचले तल पर पार्किंग बनाने के लिए अनापत्ति दी गई है। अब बताया जा रहा है ेिक इस क्षेत्र में सौ से अधिक वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। जो माल रोड की बेहतरी के लिए तो अच्छा ही है, शहर के विकास में भी यह अहम होगा। पार्किग बनने से जगह खुलेगी तो तंगी में जो रिस्क पहले से बना था वह भी खत्म हो जायेगा।


इस पर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर पालिका को पार्किंग निर्माण की अनुमति मिल गई। पूर्व से ही इसका खाका तैयार है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जायेगा और लोगों को सुविधा मिलेगी। इसके लिए अन्य रूटों पर भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। नई संभावनाओं पर प्रयास जारी हैं।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *