सिंगोरी न्यूजः गत रात कल्जीखाल विकास खंड के मुंडेश्वर क्षेत्र में एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पबसोला निवासी दो लोगों की मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक माहौल है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब नौ बजे मुंडेश्वर के निकट मैक्स यूके 12 टीए 0050 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें असवालस्यूं पट्टी के पबसोला निवासी सुदामा उम्र 44 पुत्र शंभू प्रसाद और विजय प्रसाद उम्र 42 पुत्र नारायण दत्त के अलावा पीयुष व लक्ष्मण घायल हो गए। घायलों केा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सोमवार की सुबह सुदामा और विजय की मौत हो गई है।
