पौड़ी में संघर्ष (OPS) की रणनीति पर हुई चर्चा

राज्य में लगातार चल रहे पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को मजबूती देने के लिए संयुक्त मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी व संगठन प्रभारी प्रदेश स्तरीय तैयारियों की समीक्षा हेतु पूरे राज्य में भ्रमण पर हैं इसी क्रम में आज दिनांक 7 जनवरी को पौड़ी में प्रान्तीय महासचिव की अध्यक्षता में टीम ने पौड़ी पहुंच कर बैठक की। टीम में प्रान्तीय उपाध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट , प्रान्तीय संगठन मंत्री रज्जन कफलटिया, कुमाउं मण्डल अध्यक्ष कपिल पांडे के साथ धन सिंह कोश्यारी, अमित पंत ललित शर्मा, भुवन दुमका इत्यादि शामिल रहे।

सीताराम पोखरियाल ने बताया की यह टीम सँयुक्त मोर्चा की गढ़वाल मंडल कार्यकारिणियों की तैयारियों की समीक्षा भ्रमण के रूप में है जिसमे देखा जाना है कि भविष्य के आंदोलन को मजबूती देने के लिए और कितनी तैयारियों की आवश्यकता है। सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों को पूरा कर ही धरातल पर उतरा जाएगा।

प्रांतीय संगठन मंत्री रज्जन कफलटिया ने बताया कि मोर्चा लगातार अपनी कार्यशैली को बेहतर करते हुए पुरानी पेंशन की लड़ाई को नए मुकाम तक ले जा चुका है। अब बस एक बड़े आंदोलन की आवश्यकता है जिसकी तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। यह भ्रमण उसी का हिस्सा है। लगातार संगठन को मजबूत करने के प्रयास जारी है।

प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि सँयुक्त मोर्चे ने आज उत्तराखंड के प्रत्येक नई पेंशन पीड़ित व्यक्ति को जागृत किया है । आज उसे ये एहसास दिलाया है कि पुरानी पेंशन कितनी आवश्यक है। सरकार से प्रांतीय कार्यकारिणी का निवेदन है कि शीघ्र इस पर कार्यवाही कर सकारात्मक परिणाम सामने रखे।

कुमाउं मण्डल उपाध्यक्ष कपिल पांडे ने कहा कि पौड़ी आंदोलनों के गढ़ रहा है। और यहां से जली मशाल राज्य के प्रत्येक हिस्से में अलख जगाती है। पौड़ी का सौभाग्य हैं कि पौड़ी को सीताराम पोखरियाल जैसा नेतृत्व प्राप्त हुआ है जिनके नेतृत्व में सँयुक्त मोर्चे की पुरानी पेंशन की लड़ाई उत्तरोत्तर प्रगति को ओर अग्रसर है।आशा है नव वर्ष में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। आज की बैठक में श्री सतेंद्र भंडारी,रघुवीर भण्डारी, गणेश लाल, नरेंद्र सिंह रावत,पंकज बुटोला, पंकज नेंगी, जसपाल रावत, सुरेन्द्र नेगी, पूरन सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह नेंगी, कवीता शाह, सपना भण्डारी, सन्तोष रावत आदि उपस्थित थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *