पहली बार दुनिया के सामने दौड़ेगी पौड़ी

4 अगस्त यानी कल झमाझम बरसात में दौड़ेगा पौड़ी। आयोजित होने वाली प्रथम मानसून मैराथन 2019 हेतु आज संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फस्ट मानसून मैराथन पौड़ी के टी-शर्ट लॉगो का विमोचन कर प्रतिभागियों को चैस्ट नम्बर एवं टी-शर्ट वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम के ऐतिहासिक महत्वता को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने तथा स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के साथ-साथ जनपद में लिंगानुपात को लेकर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ का सन्देश देने पहुंची कंचनजंगा पर्वत पर विजय हांसिल कर विश्व गिनीज बुक में गोल्डन रिकार्ड दर्ज करने वाली पहली युवा महिला पर्वतारोही तथा माउन्ट एवरेस्ट पर्वत पर विजय हांसिल कर उत्तराखण्ड की पहली युवा महिला शीतल राज तथा माउन्ट एवरेस्ट पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल, अर्न्तराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, हरि सिंह आदि गंणमान्य लोग शामिल रहे।


जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जनपद के समस्त निवासियों को कंचनजंगा पर्वत पर विजय हांसिल कर विश्व गिनीज बुक में नाम दर्ज करने वाली युवा महिला शीतल राज का उदाहरण देकर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ के तहत अपनी बेटियों को बचाकर, पढ़ा-लिखा कर सफल बनाने का संदेश दिया, ताकि वे भी अपने परिवार, जनपद, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि कल दिनांक 04 अगस्त, 2019 को प्रातः 07ः00 बजे मानसून मैराथन 2019 दौड़ के प्रथम चरण में बच्चे होंगे तथा इसके पश्चात सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों की दौड़ शुरू होगी। मैराथन दौड़ पौड़ी कण्डोलिया मैदान से ऐतिहासिक दुगड्डा तिब्बत ल्यासा मार्ग (टैका रोड़) से होते हुए वापस रामलीला मैदान में सम्पन होगी। उन्होंने कहा कि प्रथम मानसून मैराथन में उत्साहवर्द्धक रिस्पोंस मिला है, जिसके लिए 02 हजार के करीब मैराथन धावकों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि कल प्रथम मानसून मैराथन 2019 के अवसर पर प्रदेश के कृषि, उद्यान एवं रेशम विकास मंत्री श्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि, सहकारिता, प्रोटोकाल, दुग्ध विकास, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत विशिष्ठ अतिथि तथा पौड़ी विधायक श्री मुकेश कोली अध्यक्ष होंगे।


पर्वतारोही शीतल राज ने कहा कि जनपद में आयोजित प्रथम मानसून मैराथन 2019 धावकों के लिए एक अच्छा अवसर है, इससे उनका उत्साह बढ़ेगा और वे आगे आने वाले समय में राज्य उद्देश्य के लिए बेहतर कर सकेंगे। उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ को लेकर कहा कि यह सरकार का बेहतर अभियान है और बेटियोंध्महिलाओं को मौका दिया जाना चाहिए, ताकि वे बेहतर कार्य कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके। माउन्ट एवरेस्ट पर्वतारोही योगेश गर्ब्याल ने भी इस मानसून मैराथन को ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि राज्य वासियों के लिए बेहतर अवसर है।
इस मौके पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीएसटीओ निर्मल शाह, डीओ एफएसओ प्रमोद रावत, रन टू लीव के पदाधिकारी बी.एस. हयांकी, आर.सी.एस. राणा, प्रवीण सिंह, आर.एस. कालाकोटी, जेफरी बोर्गेस, प्रशान्त बिष्ट, प्रवीण टोलिया, महेश बिष्ट, बालम सिंह, विनोद पन्त, कमल सिंह, हिमांशु जोशी, मनोज बिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी, जिला सचिव स्काउट केशर सिंह असवाल सहित मैराथन प्रतिभागी शामिल थे।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *