युवा नेतृत्व का करिश्मा : भाजपा की ‘जन आशीर्वाद रैली’ में उमड़ रहा जन सैलाब

पुष्कर सिंह धामी एक ऐसा नाम है जिसने बेहद कम समय में राजनीति के क्षेत्र में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। जमीन से जुड़े एक विशेष नेता के रूप में धामी की पहचान बनती जा रही है। ‘लो प्रोफाइल’ रहना उन्हें खूब भाता है। सादगी, मृदुभाषी और सौम्यता जैसे गुण उनके व्यक्तित्व में शामिल हैं। इन सब खूबियों और ‘तत्काल निर्णय लेने की क्षमता’ से उनकी लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हो रहा है। उनके करिश्माई व्यक्तित्व के बूते भाजपा की सरकार के साथ ही संगठन पर भी जनता का विश्वास बढ़ता जा रहा है। जनता किस कदर अपने युवा मुख्यमंत्री को चाहती है इसकी बानगी ‘जन आशीर्वाद रैली’ में उमड़ रहे अपार जनसैलाब के रूप में देखने को मिल रही है।
सत्ताधारी दल भाजपा उत्तराखण्ड में लगभग 40 स्थानों पर ‘जन आशीर्वाद रैली’ निकालने जा रही है। रैली के जरिए भाजपा हाईकमान आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता का मूड भांपने के साथ ही धामी सरकार का फीडबैक भी ले रहा है। अभी तक यह रैली उधमसिंहनगर, हरिद्वार, श्रीनगर, ऋषिकेश आदि स्थानों में आयोजित हो चुकी है। रैली में उमड़ रही भीड़ को भाजपा हाईकमान शुभ संकेत मान रहा है। मुख्यमंत्री धामी को सुनने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से भी ही आयु वर्ग के लोग रैली में पहुंच रहे हैं। धामी भी उन्हें निराश नहीं लौटा रहे। क्षेत्र विशेष की आवश्यकताओं को देखते हुए व्यापक जनहित की मांगों को प्राथमिकता देकर पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से घोषणा होते ही जल्दी से जल्दी उनका शासनादेश भी जारी हो रहा है। धामी ऐलान कर चुके हैं कि उनकी हर घोषणा का जीओ निकलेगा, उसका शिलान्यास होगा और लोकार्पण भी होगा। जब तक धामी रैली स्थल पर मौजूद रहते हैं उस समय भी वह फरियादियों की समस्याओं का ‘एट द स्पॉट’ निस्तारण कर रहे होते हैं। इधर, अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ‘नो पेंडेंसी’ के फार्मूले पर काम करें। जनता को महसूस होने लगा है कि उत्तराखण्ड की फिज़ा बदल रही है। कार्यसंस्कृति आम लोगों के अनुकूल ढल रही है। नौकरशाह फरियादियों की सुनने लगे हैं। यही तमाम बदलाव हैं जिनकी वजह से जनता ‘जन आशीर्वाद रैली’ में अपने नए मुख्यमंत्री धामी के स्वागत में पलक पावड़े बिछाए बैठी है। रैली में उमड़ रही भीड़ धामी की न सिर्फ उत्कंठापूर्वक प्रतीक्षा कर रही है बल्कि दिल खोलकर उन पर अपना दुलार भी लुटा रही है। इधर भाजपा की ‘जन आशीर्वाद रैली’ निकल रही है तो दूसरी ओर विपक्षी दल कांग्रेस भी ‘परिवर्तन यात्रा’ के जरिए लोगों के बीच जा रही है। धाकड़ धामी स्लॉग ओवर में धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं। उनकी परफॉर्मेंस से जनता प्रफुल्लित है। भाजपा हाईकमान लगातार उनकी पीठ ठीक रहा है और ऐलान कर चुका है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने युवा तुर्क धामी के चेहरे पर ही दांव खेलेगी।
–––

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *